घर में घुसकर 16 साल की नाबालिग से हैवानियत, दोस्त को पीटा, बोकारो से 3 दरिंदे अरेस्ट, 1 की तलाश में रेड

Crime News: झारखंड के बोकारो जिले के माराफारी थाना क्षेत्र में 16 साल की नाबालिग से गैंगरेप मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक अन्य की तलाश की जा रही है. वारदात के छह दिनों के बाद परिवार ने केस दर्ज कराया था. आरोपियों ने घर में घुसकर सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया था.

By Guru Swarup Mishra | May 21, 2025 5:47 PM
an image

Crime News: बोकारो, रंजीत कुमार-बोकारो जिले के माराफारी थाना क्षेत्र में 16 साल की नाबालिग से गैंगरेप (सामूहिक दुष्कर्म) का मामला बुधवार को प्रकाश में आया. घटना छह दिन पहले 16 मई की है. छह दिनों बाद नाबालिग के परिजनों ने माराफारी थाने में मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज करने के साथ ही मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता के निर्देश पर माराफारी इंस्पेक्टर आजाद खां की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को उनके घर से दबोच लिया. एक आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने बुधवार को कैंप दो कार्यालय में पत्रकारों को यह जानकारी दी.

घर में घुस कर किया सामूहिक दुष्कर्म

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज सुबह साढ़े आठ बजे नाबालिग ने माराफारी थाने में सामूहिक दुष्कर्म की जानकारी दी. लिखित रूप में बताया कि नाबालिग अपने एक दोस्त के साथ 16 मई को घर में बातचीत कर रही थी. इसी बीच स्थानीय युवक राकेश कुमार, दीपक कुमार, विक्की राय और सूरज कुमार शर्मा घर में प्रवेश कर गए. उसके दोस्त के साथ मारपीट की और नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना को लेकर कांड संख्या 41/2025 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है.

मुख्य आरोपी है फरार

मामला दर्ज करने के बाद एसपी मनोज स्वर्गियारी के निर्देश पर मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. दल में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी माराफारी आजाद खां, पुअनि कुणाल किशोर मोर्य, सअनि प्रेम कुमार हेम्ब्रम, सअनि उदय कुमार, हवलदार कामेश यादव, आरक्षी बासुदेव बाउरी, आरक्षी सुरेश हेम्ब्रम को शामिल किया गया. टीम ने माराफारी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर आरोपी युवक दीपक कुमार, विक्की कुमार, सूरज कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. मुख्य आरोपी राकेश कुमार की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Tourist Places: भीषण गर्मी और उमस में भी कश्मीर सी ठंड का अहसास, इसके आगे एसी-कूलर सब फेल

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version