Bokaro News: बेरमो के अवैध गन फैक्ट्री मामले में 2 गिरफ्तार, कोलकाता और रांची की एटीएस ने की कार्रवाई

Crime News Bokaro Jharkhand: एसपी ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया था. छापेमारी दल में बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, गांधीनगर ओपी प्रभारी धनंजय कुमार सिंह, पुअनि रवि नारायण झा, पुअनि बिलफेड लकड़ा के अलावे गांधीनगर थाना का सशस्त्र बल के जवान शामिल हैं.

By Mithilesh Jha | June 28, 2025 7:00 PM
an image

Crime News Jharkhand| बोकारो, रंजीत कुमार : बोकारो पुलिस ने कोलकाता एटीएस और रांची एटीएस के सहयोग से गांधीनगर ओपी के जरीडीह उपर बाजार कलाली रोड स्थित सूरज कुमार साव के कावेरी मैरेज हॉल के सामने बने गोदाम में 19 और 20 जून की दरम्यानी रात छापेमारी की. छापेमारी के दौरान गोदाम में संचालित मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन हुआ. पुलिस ने मैरेज हॉल से अवैध केन बीयर, विभिन्न कंपनियों की शराब के स्टिकर, ढक्कन आदि जब्त किये थे. इसी मामले में पुलिस ने शनिवार (28 जून 2025) को 2 और वांछित अपराधियों जरीडीह उपर बाजार के सूरज कुमार साव (36) और लहरियाटांड़ के सूरज प्रजापति (31) को गिरफ्तार किया है.

2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

दोनों गिरफ्तार अपराधियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. साथ ही अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. यह जानकारी एसपी हरविंदर सिंह ने शनिवार को एसपी कार्यालय में पत्रकारों को दी.

बेरमो एसडीपीओ के नेतृत्व में बना था छापेमारी दल

एसपी ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया था. छापेमारी दल में बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, गांधीनगर ओपी प्रभारी धनंजय कुमार सिंह, पुअनि रवि नारायण झा, पुअनि बिलफेड लकड़ा के अलावे गांधीनगर थाना का सशस्त्र बल के जवान शामिल हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

19-20 जून की दरम्यानी रात हुई थी छापेमारी

इस दल ने 19 और 20 जून की दरम्यानी रात को घटनास्थल से अवैध पिस्टल बनाने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें एक बिहार के मुंगेर जिला स्थित कासिम बजार थाना के हेरू दियारा निवासी प्रवीण कुमार (50) और दूसरा खगड़िया जिला स्थित डोगरी जमालपुर थाना के बड़ी मलिया निवासी केशव कुमार (28) था. दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस संबंध में बेरमो (गांधी नगर) थाना में कांड संख्या 79/25 दर्ज किया गया है.

दोनों पर झारखंड-बिहार में मामला दर्ज

गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरीडीह उपर बाजार कलाली रोड निवासी सूरज कुमार साव (36) पर बिहार के गया जिला स्थित बाराचट्टी थाने में 22 मार्च 2022 को कांड संख्या 256/2022 और झारखंड के गिरिडीह जिला स्थित सरिया थाने में 18 अप्रैल 2022 को कांड संख्या 65/2022 दर्ज है. बीटीपीएस थाना क्षेत्र के लहरियाटांड़ निवासी सूरज प्रजापति (31) पर बिहार के मुंगेर स्थित नया रामनगर थाने में कांड संख्या 83/2024 दर्ज है.

इसे भी पढ़ें

Monsoon Tracker: बांग्लादेश और बंगाल के तटवर्ती इलाकों में बना लो प्रेशर एरिया, झारखंड में होगी भारी बारिश

सनकी प्रेमी ने चाकू गोदकर की प्रेमिका की हत्या, वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाला, फिर खुदकुशी कर ली

29 और 30 जून को कर लें जंगली जानवरों का दीदार, झारखंड के फेमस नेशनल पार्क में सैलानियों की 3 महीने तक रहेगी नो एंट्री

Success Story: बड़े भाई मेजर, पिता भारतीय सेना से रिटायर्ड, झारखंड के इस लाल ने सरकारी स्कूल से पढ़कर दी सपनों को नयी उड़ान

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version