Bokaro News : डीवीसी के स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

Bokaro News : डीवीसी के स्थापना दिवस पर सोमवार की रात को सीटीपीएस और बीटीपीएस प्रबंधन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 8, 2025 4:00 AM
feature

बोकारो थर्मल/चंद्रपुरा, डीवीसी के स्थापना दिवस पर सोमवार की रात को सीटीपीएस और बीटीपीएस प्रबंधन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सीटीपीएस प्रबंधन की ओर से डीवीसी कम्यूनिटी सेंटर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन वरीय महाप्रबंधक अभिजीत घोष व डॉ डीसी पांडेय ने किया. केक भी काटा गया. श्री घोष ने डीवीसी के सामाजिक कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि डीवीसी की स्थापना मानव कल्याण के लिए किया गया और इसमें शत प्रतिशत सफल भी रहा है. बदले समय के अनुसार डीवीसी अब पावर प्लांट के अलावा सोलर, हाइडल द्वारा पावर जेनरेशन पर जोर दे रही है. हम सभी लोगों का दायित्व है कि देश की उन्नति में हम सभी मिलकर इस संस्थान को और मजबूत बनायें. चंद्रपुरा में 10 मेगावाट का सोलर प्लांट और 1600 मेगावाट का पावर प्लांट लगने से क्षेत्र का भविष्य उज्जवल होगा. वरिष्ठ महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डाॅ डीसी पांडेय ने कहा कि समाज की खुशहाली में डीवीसी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

फुटबॉल मैच में अधिकारियों की टीम जीती

हिंदी साहित्य परिषद द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version