बोकारो थर्मल/चंद्रपुरा, डीवीसी के स्थापना दिवस पर सोमवार की रात को सीटीपीएस और बीटीपीएस प्रबंधन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सीटीपीएस प्रबंधन की ओर से डीवीसी कम्यूनिटी सेंटर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन वरीय महाप्रबंधक अभिजीत घोष व डॉ डीसी पांडेय ने किया. केक भी काटा गया. श्री घोष ने डीवीसी के सामाजिक कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि डीवीसी की स्थापना मानव कल्याण के लिए किया गया और इसमें शत प्रतिशत सफल भी रहा है. बदले समय के अनुसार डीवीसी अब पावर प्लांट के अलावा सोलर, हाइडल द्वारा पावर जेनरेशन पर जोर दे रही है. हम सभी लोगों का दायित्व है कि देश की उन्नति में हम सभी मिलकर इस संस्थान को और मजबूत बनायें. चंद्रपुरा में 10 मेगावाट का सोलर प्लांट और 1600 मेगावाट का पावर प्लांट लगने से क्षेत्र का भविष्य उज्जवल होगा. वरिष्ठ महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डाॅ डीसी पांडेय ने कहा कि समाज की खुशहाली में डीवीसी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
संबंधित खबर
और खबरें