Bokaro News: चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर झारखंड में भी दिख रहा. साइक्लोन के प्रभाव से राज्य के कई जिलों में बारिश हो रही है. बोकारो में भी लगातार वर्षा हो रही है, जिसके कारण नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट में कंजकिरो स्थित सबस्टेशन के समीप 11 हजार वोल्ट की बिजली तार टूटकर गिर गई. जिसके बाज 6 गाय इस तार की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बुधवार और गुरुवार को साइक्लोन मिचौंग का असर ज्यादा पड़ने की उम्मीद जताई थी. पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार सुबह से ही झारखंड में मिचौंग का प्रबल असर देखने को मिल रहा है, जो गुरुवार तक जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार से मौसम साफ होने की संभावना जताई है.
संबंधित खबर
और खबरें