Bokaro News : बारीग्राम आंबेडकर स्टेडियम में आयोजित होने वाले 24 वें दरकू हाड़ी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर बेरमो हाड़ी समाज की बैठक गुरुवार को मैदान सभागार में विजय हरि की अध्यक्षता में हुई. बैठक में चार नंबर, बारीग्राम तथा कुरपनिया के समाज के लोग उपस्थित हुए. प्रत्येक वर्ष के भांती इस वर्ष भी टूर्नामेंट बृहद रूप से करने का निर्णय लिया गया साथ ही चार दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन 28 से 31 अगस्त तक करने पर सहमति बनी. यह भी निर्णय हुआ कि टूर्नामेंट में बोकारो जिला के प्रतिष्ठित टीमों के अलावे धनबाद, हजारीबाग, रांची सहित आसपास के टीमों को भी आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में संजय हरि, रवि हरि, रमेश हरि, अजय हरि, रितु हरी, दीपक हरि, श्याम हरि, राजेंद्र हरि, वीरू हरि, उदय हरि, सुनील हरि, रूपेश हरि, मिंटू हरि, दुर्गा हरि, सनी हरि, रॉकी हरि, श्यामलाल हरि, सुमित हरि, रंजीत हरि, अनिल हरि, सोनू हरि सहित कई लोग उपस्थित थे. संचालन रिंकू हरि ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें