Bokaro News : ‘हमारे गांव हमारे लोग’ कार्यक्रम के तहत शनिवार को चास प्रखंड की कुरा पंचायत का निरीक्षण डीडीसी शताब्दी मजूमदार ने चास बीडीओ प्रदीप कुमार के साथ किया. इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने अधिकारियों का झारखंडी परंपरागत मुकुट पहना कर स्वागत किया. डीडीसी ने पंचायत में चल रही योजनाओं से संबंधित सभी पंजी का निरीक्षण किया. इस दौरान पंचायत सचिव कुमारी रेणु तथा रोजगार सेवक सुनील चंद्र दास को पंजी संधारित सहित कई दिशा निर्देश दिया. पंचायत सचिवालय के प्रज्ञा केंद्र का भी निरीक्षण करने के बाद डीडीसी ने पंचायत सचिवालय के समक्ष आयुष्मान आरोग्य मंदिर कुरा का जायजा लिया. मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने डीप बोरिंग एवं एएनएम की कमी से अवगत कराया. डीडीसी ने स्वास्थ्य केंद्र की पंजिका का रखरखाव एवं संधारण को देखकर खुशी जाहिर की. डीडीसी ने आंगनबाड़ी केंद्र, आम बागवानी, विद्यालय, आवास योजना का भी निरीक्षण किया. मौके पर चास प्रमुख बेला देवी, सीएससी चास प्रभारी डॉ अनिल कुमार मुखिया सारथी देवी, बीपीआरओ मुंशीलाल महतो, पंचायत सचिव कुमारी रेणु, महिला पर्यवेक्षिका ललिता कुमारी, पंचायत सहायक दिलीप कुमार मोहली, एएनएम संजीता कुमारी, सीएचओ अंजलिना कुल्लू, बीटीटी रंजीत कुमार, जगदीश महतो रंजीत प्रजापति, बीडीएम चंद्र शेखर सहित आदि लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें