फुसरोए पीडीएस दुकानों में अनाज पहुंचाने वाले बेरमो प्रखंड के डोर स्टेप डिलेवरी (डीएसडी) एजेंट कमल प्रसाद और बेरमो स्टेशन के समीप स्थित रामबाबू पीडीएस दुकान की डीलरशिप निलंबित किया गया है. अनाज पहुंचाने में अनियमितता व अनाज की कालाबाजारी के मामले में एजेंट पर बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार ने यह कार्रवाई की है. सहायक गोदाम प्रबंधन (एडीएम) नित्यानंद महतो ने उसके खिलाफ गांधीनगर थाना में मामला भी दर्ज कराया है. उस पर मार्च माह का 1.59 क्विंटल अनाज की कालाबाजारी करने का आरोप है. इधर, बेरमो दक्षिणी पंचायत के बेरमो स्टेशन के समीप स्थित पीडीएस दुकान के डीलर पर 45 लाभुकों ने अनाज वितरण करने में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था. 23 अप्रैल को उन्होंने दुकान पहुंच कर जांच की तो आरोप सही पाया गया. इसके बाद मामले जिला आपूर्ति पदाधिकारी के निर्देश पर डीलरशिप निलंबित की गयी. बताया गया कि उक्त पीडीएस दुकान के लाभुक फिलहाल बेरमो जरीडीह उपभोक्ता मंडल की दुकान से राशन ले सकेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें