Bokaro News : डीएसडी एजेंट और पीडीएस दुकान की डीलरशिप निलंबित

Bokaro News : बेरमो प्रखंड के डीएसडी एजेंट और बेरमो स्टेशन के समीप स्थित पीडीएस दुकान की डीलरशिप निलंबित किया गया है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 29, 2025 10:58 PM
an image

फुसरोए पीडीएस दुकानों में अनाज पहुंचाने वाले बेरमो प्रखंड के डोर स्टेप डिलेवरी (डीएसडी) एजेंट कमल प्रसाद और बेरमो स्टेशन के समीप स्थित रामबाबू पीडीएस दुकान की डीलरशिप निलंबित किया गया है. अनाज पहुंचाने में अनियमितता व अनाज की कालाबाजारी के मामले में एजेंट पर बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार ने यह कार्रवाई की है. सहायक गोदाम प्रबंधन (एडीएम) नित्यानंद महतो ने उसके खिलाफ गांधीनगर थाना में मामला भी दर्ज कराया है. उस पर मार्च माह का 1.59 क्विंटल अनाज की कालाबाजारी करने का आरोप है. इधर, बेरमो दक्षिणी पंचायत के बेरमो स्टेशन के समीप स्थित पीडीएस दुकान के डीलर पर 45 लाभुकों ने अनाज वितरण करने में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था. 23 अप्रैल को उन्होंने दुकान पहुंच कर जांच की तो आरोप सही पाया गया. इसके बाद मामले जिला आपूर्ति पदाधिकारी के निर्देश पर डीलरशिप निलंबित की गयी. बताया गया कि उक्त पीडीएस दुकान के लाभुक फिलहाल बेरमो जरीडीह उपभोक्ता मंडल की दुकान से राशन ले सकेंगे.

निरीक्षण के दौरान बंद मिलीं कई पीडीएस दुकानें

चंद्रपुरा. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह सीओ नरेश कुमार वर्मा मंगलवार को शशि कुमार रजक, भगवान रजक, शिवलाल मांझी, दिशु कुमार मुर्मू व ओम प्रकाश की पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान कई दुकानें बंद मिली. शशि कुमार रजक की दुकान भी बंद मिली तो उन्हें फोन कर बुलाया तथा दुकान खुलवायी गयी. दुकान में कोई पंजी संधारित नहीं पायी गयी. भंडार में एक क्विंटल (दो बोरा) चावल और 80 किलो गेहूं पाया गया. सड़ा हुआ चावल और आठ–10 गंदे बोरे मिले. दुकान-सह-भंडार में काफी गंदगी थी और खाद्यान्न के बोरे जहां-तहां फेंके हुए थे. अप्रैल के एनएफएसए का अनाज वितरण ऑनलाइन 58.75 प्रतिशत तथा ग्रीन राशनकार्ड का वितरण शून्य मिला. शशि कुमार रजक पर अग्रेतर कार्रवाई के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को प्रतिवेदित किया गया. बंद मिली अन्य दुकानों के लिए अन्य डीलरों को शाेकॉज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version