फुसरो, कारो और पुरनाटांड बस्ती के विस्थापितों की बैठक रविवार को कारो बस्ती में संजय गंझू की अध्यक्षता में हुई. नियोजन, मुआवजा, पुनर्वास सहित 14 सूत्री मांगों को लेकर 12 अगस्त से सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र की कारो खदान का अनिश्चितकालीन चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया.
नियोजन व मुआवजा की मांग
विस्थापित नेता रंजीत महतो ने कहा कि प्रबंधन विस्थापितों को उनके अधिकार से वंचित कर रहा है. सोहनलाल मांझी ने कहा कि कोल इंडिया की आरएंडआर पॉलिसी के तहत विस्थापितों को जमीन के एवज में नियोजन व मुआवजा दिया जाये. आउटसोर्सिंग कंपनी में स्थानीय को वंचित कर बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है. बैठक में लालमोहन यादव, राजेश गुप्ता, मेघलाल गंझू, अजय गंझू, संजय गंझू, बबिता देबी, सुनीता देवी, तारा देवी, कलावती देवी, संगीता कुमारी, चंचला देवी, अंजली देवी, शीला देवी, रेखा देवी, ममता देवी, शिवचरण मुंडा, घनश्याम गंझू, सुमित्रा देवी, शिवानी देवी, तुलसी विश्वकर्मा, शिवकुमार तांती, कुलदीप गंझू, बिनोद तांती आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है