बोकारो की मुखिया कविता सिंह दिल्ली के गणतंत्र दिवस में होंगी स्पेशल गेस्ट, जानें किस वजह से हुआ है चयन
Delhi Republic Day 2025: बोकारो की मुखिया कविता सिंह को स्पेशल गेस्ट के रूप में दिल्ली के गणतंत्र दिवस के अवसर आमंत्रित किया गया है. इस संबंध में स्वच्छता विभाग भारत सरकार द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है.
By Sameer Oraon | January 18, 2025 2:33 PM
बोकारो, राकेश वर्मा: बोकारो के बेरमो प्रखंड स्थित कुरपनिया पंचायत की मुखिया कविता सिंह इस साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होंगी. वे 22 जनवरी को बोकारो से दिल्ली के लिए रवाना होंगी. इस बाबत जल शक्ति मंत्रालय पेयजल एवं स्वच्छता विभाग भारत सरकार के द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र प्रेषित कर जानकारी दे दी है.
किन वजहों से स्पेशल गेस्ट के रूप में हुआ चयन
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जारी पत्र में लिखा गया है कि गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर दिल्ली में भाग लेने हेतु हर घर सत्यापित गांवों में जहां पेयजलापूर्ति योजनाओं को पंचायत और स्वच्छता समिति को संचालन और रख-रखाव के लिए हस्तांतरित किया गया है. उन गांवों से बेस्ट परफॉर्मिंग सहिया अथवा मुखिया को स्पेशल गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया है. इसी के तहत मुखिया कविता सिंह का चयन किया गया है. बता दें कि कविता के अलावा जामताड़ा, खूंटी एवं सिमडेगा जिले से भी मुखिया और जलसहिया का चयन हुआ है. झारखंड से कुल 4 मुखिया और 2 जलसहिया का चयन हुआ है.
इस संबंध में मुखिया कविता सिंह ने कहा कि पंचायत में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल नल योजना घर-घर तक पहुंच रहा है. लोगों को इससे समुचित लाभ भी मिल रहा है. आने वाले समय में इसे और बेहतर बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अन्य प्रतिनिधियों, जलसहिया और ग्रामीणों के सहयोग से पंचायत में सरकार के विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है और ग्रामीणों को हर योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है.
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .