Bokaro News : सड़क निर्माण योजनाओं को स्वीकृति देने की मांग

Bokaro News : गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो केंद्रीय केंद्रीय परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से नयी दिल्ली में मिले.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 29, 2025 10:42 PM
an image

बेरमो, गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो केंद्रीय केंद्रीय परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से नयी दिल्ली में मिले. कहा कि सीआरआइएफ के तहत बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत गझंडी मोड़ से हुरलुंग भाया चतरोचट्टी तक (27 किमी), ललपनिया रजरप्पा मोड़ से रजरप्पा रोड तक (20 किमी) और रामगढ़ जिले के फोरलेन रोड एनएच 33 पर सांडी मोड़ से बिजुलिया तक (12.8 किमी) पथ निर्माण की योजनाओं पर प्रशासनिक स्वीकृति देने की मांग की. कहा कि इस संबंध में झारखंड सरकार द्वारा प्रस्ताव मंत्रालय को 27 दिसंबर 2023 को समर्पित किया जा चुका है. साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले के एनएच 18 पर अंतर्गत झालदा चौक से झारखंड के बोकारो जिले के जरीडीह प्रखंड के एनएच 23 अंतर्गत बहादुरपुर चौक तक अंतररज्यीय पथ (भाया महतोमारा- बकद- सेवती घाटी- खैराचातर एवं कसमार) निर्माण की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. कहा कि मौजूदा समय में पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा झालदा बकद- सेवाती घाटी बंगाल सीमा तक पीएमजीएससी योजना अंतर्गत और सेवाती घाटी झारखंड सीमाना से बहादुरपुर एनएच 23 तक पथ निर्माण विभाग, झारखंड द्वारा सड़क का निर्माण किया जा चुका है. इस पथ के निर्माण, सुदृढीकरण व चौड़ीकरण होने से लाखों लोगों को सुविधा होगी. केंद्रीय मंत्री ने शीघ्र समुचित कार्रवाई करने को लेकर आश्वस्त किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version