Bokaro News : मृतका को न्याय दिलाने की मांग, सड़क जाम आज

Bokaro News : छात्रा आरोही रानी के मौत मामले में न्याय की मांग को लेकर धरना चौथे दिन सोमवार को जारी रहा.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 28, 2025 10:31 PM
an image

तेनुघाट, छात्रा आरोही रानी के मौत मामले में न्याय की मांग को लेकर धरना चौथे दिन सोमवार को जारी रहा. अनुमंडल कार्यालय के समीप धरना पर संतोष नायक व मिथुन चंद्रवंशी के साथ मानवाधिकार सहयोग संघ भारत के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सीमा महतो भी धरना पर बैठी. उनके साथ जिलाध्यक्ष पी सोनी, प्रदेश सचिव ललिता राव, केंद्रीय सदस्य सीता देवी भी मुख्य रूप से उपस्थित थीं. सीमा महतो ने कहा कि पिट्स मॉडर्न स्कूल के प्राचार्य और एनसीसी शिक्षक की लापरवाही के कारण तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव और समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव की इकलौती पुत्री आरोही रानी की मौत हुई है. घटना के जिम्मेदार लोगों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये, नहीं तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. इधर, 29 जुलाई की सुबह से तेनुघाट बस पड़ाव के पास पेटरवार-गोमिया मार्ग को जाम करने का एलान किया गया है.

धरनास्थल में ये थे उपस्थित

धरनास्थल में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सचिव वकील प्रसाद महतो, अधिवक्ता आनंद श्रीवास्तव, स्वरूप सहाय, रमेंद्र कुमार सिन्हा, वेंकट हरि विश्वनाथन, पंकज कुमार सिंह, विनय कुमार सिन्हा, प्रह्लाद महतो, पंसस अजित कुमार पांडेय, दीपक कुमार सिन्हा, पंकज कुमार सिन्हा, भाष्कर आनंद, रंजीत कुमार, अभिषेक मिश्रा, राजेंद्र शर्मा, गोपाल कुमार, शालीग्राम प्रसाद, पंकज पाठक, रणधीर सिंह, रूपेश कुमार यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version