Bokaro News : आतंकवादिेयों को कड़ी सजा देने की मांग

Bokaro News : करगली बाजार में सोमवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 28, 2025 11:58 PM
an image

फुसरो, करगली बाजार में सोमवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट रख कर प्रार्थना की गयी. लोगों ने आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग सरकार से की. वक्ताओं ने कहा कि आतंकवाद के समूल नाश व देश की एकता व अखंडता की रक्षा के लिए एकजुट रहना होगा. मौके पर फुसरो नप के पूर्व उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, युगेश तिवारी, राकेश सिंह, अजय साव, मनोज सिंह, पिंकी अग्रवाल, सीएस प्रसाद, राधे साव, महेश कुमार, संजय सिंह, छोटेलाल साव, प्रमोद अग्रवाल, नवीन कुमार, जितेंद्र गोयल, चंदन कुमार, अमन कुमार बरनवाल, विजय कुमार, चंदन तिवारी, उज्जवल मुखर्जी, दीपक गुप्ता, अचिता मित्रा, बापन, दीपू, प्रेम गुप्ता, पवन कुमार, पिंटू, अशोक झा, किशुन यादव आदि मौजूद थे.

भाकपा माले ने निकाला कैंडल मार्च

गांधीनगर. भाकपा माले की ओर से चलकरी के पुरानडीह से करगली गांधी चौक तक कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दिया. कैंडल मार्च में शामिल कार्यकर्ता दोषियों को सजा दो, घटना की संसदीय समिति से जांच कराओ, सुरक्षा और खुफिया तंत्र की चूक के दोषियों पर कार्रवाई हो आदि नारे लिखी तख्तियां लिये हुए थे. गांधी चौक में श्रद्धांजलि सभा की गयी. संबोधित करते हुए पेटरवार प्रखंड सचिव पंचानन मंडल ने कहा कि आतंकियों का कोई धर्म और जाति नहीं है. ये मानवता के दुश्मन हैं. इस पर नफरत फैलाने और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के बजाय सख्ती से कार्रवाई हो और दोषियों को कड़ी सजा दी जाये, ताकि दुबारा इस तरह की घटना नहीं हो. शाखा सचिव बैजनाथ सिंह ने कहा कि घटना की पूर्व जानकारी स्थानीय पत्रकारों द्वारा दिये जाने के बावजूद वहां सुरक्षा बलों को तैनात नहीं किया जाना, गंभीर मामला है. यह सुरक्षा और खुफिया तंत्र की विफलता है. छात्र नेता राज केवट ने कहा कि घटना की जांच कर दोषियों को मौत की सजा दी जाये. मौके पर नारायण केवट, रूपलाल केवट, नेपाल सिंह, मकसूद आलम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version