Bokaro News : डिप्लोमा इंजीनियर्स फेडरेशन ऑफ इस्पात (डीइएफआइ) सेल के सभी यूनिटों के डिप्लोमा इंजीनियरों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को सेल कॉरपोरेट कार्यालय दिल्ली में अधिशासी निदेशक ( मानव संसाधन) बीएस पोपली व मुख्य महाप्रबंधक, (मानव संसाधन) हरि मोहन झा से मिला. इस दौरान सेल में कार्यरत युवा कर्मचारियों के फ्यूचर ग्रोथ के मुद्दे पर चर्चा की. डिप्लोमा इंजीनियर प्रतिनिधियों ने कहा कि वर्तमान ई-0 जूनियर अधिकारी प्रमोशन पॉलिसी में बदलाव करते हुए डिप्लोमा होल्डर्स को एस-6 ग्रेड से ई-0 परीक्षा की पात्रता देने और बीटेक होल्डर को एस-5 ग्रेड व आईटीआई होल्डर को एस-6 के बाद 5 वर्ष का अनुभव होने पर इ-0 (जूनियर अधिकारी) परीक्षा की पात्रता देने पर विस्तार से चर्चा की. इसके अलावा ई-0 परीक्षा में डिप्लोमा होल्डर्स के अनुभव के अंकों की गिनती उनके ज्वाइनिंग डेट से करने व बीटेक कर रहे सेल कर्मचारियों को एजुकेशन इंसेंटिव 10,000 रु से बढ़ाकर 50,000 रु करने पर भी जोर दिया गया. प्रतिनिधिमंडल में बीएसएल से बीड़ू के महामंत्री संदीप कुमार, डीएसपी से नंद किशोर घोष वैराग्य, गौरव शर्मा, बीएसपी से राजेश शर्मा, तारकेश्वर, आरएसपी से तन्मय समल, आइएसपी से गौतम नंदी, लव कुमार मन्ना, मीर मुशर्रफ सहित अन्य शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें