गांधीनगर, बेरमो दक्षिणी मुखिया पुष्पा देवी ने शुक्रवार को बोकारो डीसी अजय नाथ झा को आवेदन सौंप कर चार नंबर शिफ्टिंग एरिया के दिहाड़ी मजदूरों के लिए आवासीय कॉलोनी उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. आवेदन में कहा कि इन लोगों को अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास सहित किसी भी आवासीय योजना का लाभ नहीं मिल पाता है, क्योंकि यहां की जमीन सीसीएल अधिग्रहित है. अब बोकारो माइंस के विस्तार के क्रम में यहां के लोगों को शिफ्ट कराया जा रहा है. आधी आबादी को बोकारो कोलियरी पुराना एक्सकैवेशन के समीप सीसीएल प्रबंधन द्वारा बसाया तो गया है, परंतु मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. प्रबंधन द्वारा शिफ्टिंग के एवज में दिहाड़ी मजदूरों को 12 हजार रुपया दिया जाता है. लोग झोपंड़ी बना कर रह रहे हैं. अब पुन: 200 से अधिक दिहाड़ी मजदूरों को शिफ्ट किया जाना है. अगर सरकार योजनाओं के तहत अंबेडकर कॉलोनी बना कर इन लोगों को आवास मुहैया कराया जाये तो इन्हें राहत मिलेगी. संभव हो तो इसके लिए डीएमएफटी फंड का भी उपयोग किया जा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें