Bokaro News : प्रबंधन से जंगल काटने का एनओसी दिखाने की मांग

Bokaro News : कोयलांचल विस्थापित संघर्ष मोर्चा ने सीसीएल प्रबंधन से पेड़ों को काटने से संबंधित एनओसी तथा ग्राम सभा की सहमति का पत्र दिखाने की मांग की है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 22, 2025 10:50 PM
an image

गांधीनगर, कोयलांचल विस्थापित संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष वतन महतो ने मंगलवार को बैदकारो स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि सीसीएल प्रबंधन द्वारा कारो परियोजना के विस्तार को लेकर जंगल की कटाई जा रही है. बैदकारो, चरकपनिया व कारो बस्ती के ग्रामीण जंगल बचाने को लेकर लगातार एक माह से आंदोलन कर रहे हैं. शांतिपूर्ण ढंग से चल रहे आंदोलन को विगत दिनों सीसीएल प्रबंधन के समर्थक बेरमो प्रमुख के पति जितेंद्र महतो व उनके लोगों द्वारा जबरन रोका गया. महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए ग्रामीणों के साथ मारपीट की गयी. जो काम सीआइएसएफ, प्रशासन या सीसीएल के सुरक्षा गार्डों को करना चाहिए था, वह इन लोगों द्वारा क्यों किया गया, यह जांच का विषय है. आंदोलन कर रहे लोगों द्वारा हाथापाई नहीं की गयी है. जितेंद्र महतो के सिर में चोट कैसे लगी, इसकी जांच पुलिस करें. विस्थापित अहमद हुसैन ने कहा कि जंगल बचाने गये थे तो मुझ पर जानलेवा हमला किया गया.

गलत तरीके से वन भूमि दिखाने का आरोप

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version