Bokaro News : सोमवारी पर शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु

Bokaro News : सावन माह की अंतिम सोमवारी पर जलार्पण और पूजा के लिए शिवालयों में सुबह से दोपहर बाद तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 4, 2025 11:50 PM
an image

फुसरो, सावन माह की अंतिम सोमवारी पर जलार्पण और पूजा के लिए शिवालयों में सुबह से दोपहर बाद तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. कई शिवालयों में 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन शुरू हुआ. फुसरो शहर के कई शिवालयों से गाजे-बाजे के साथ जल यात्रा निकाली गयी. इसमें शामिल श्रद्धालु फुसरो बाजार होकर हिंदुस्तान पुल फुसरो के समीप दामोदर नदी पहुंचे. पात्रों में जल लेकर शिवालय पहुंचे और जलाभिषेक किया. इस दौरान हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारे गूंजते रहे.

करगली में 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन शुरू

घुटियाटांड़ कॉलोनी के रीवर साइड स्थित श्री श्री बजरंग बली मंदिर में सोमवार से 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन शुरू हुआ. इसमें क्षेत्र की मंडलियां भाग ले रही हैं. मौके पर इनमोसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, निरंजन सिंह, पूर्व पार्षद रश्मि सिंह, चिकू सिंह, संजय सिंह, नीरज सिंह, सुजीत कुमार, झलन सिंह आदि थे. करगली गेट स्थित शिव मंदिर परिसर में सोमवारी पर पूर्व पार्षद रश्मि सिंह ने खीर का प्रसाद वितरण किया. मौके पर निरंजन सिंह, चिंकू सिंह, राजू तिवारी, जानकी नायक, अवध बरनवाल, कपूर ठाकुर, राजाराम ठाकुर, पप्पू बरनवाल, छोटू कुमार, सुजीत चौहान, संजय रवानी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version