Bokaro News : कसमार प्रखंड के सिंहपुर स्थित प्राचीन शिवालय (मड़अप) में रविवार को भगता परब के अवसर पर पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शनिवार की रात 12:30 बजे पूजा प्रारंभ होते ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया. रविवार को लगभग दिन भर यह सिलसिला चला. सुबह करीब चार बजे से आठ बजे के बीच भीड़ अत्यधिक थी. करीब पांच सौ मीटर दूर तक श्रद्धालुओं की लाइन लग गयी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूजा कमेटी ने विशेष व्यवस्था की थी. प्रवेश व निकासी के लिए अलग-अलग द्वार बनाये गये थे. अनुमानतः, 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पूजा की. इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु, खासकर महिलाएं व युवतियां मीलों दूर से दंडवत करते हुए भी शिवालय तक पहुंचे.
निभायी गयी चांवर डोली की रस्म :
कोहबर पूजा के बाद श्रद्धालुओं ने किया मंदिर में प्रवेश :
रात को कोहबर पूजा भी हुई. इसमें सबसे पहले स्थानीय राज परिवार बाबू जगन्नाथ सिंह देव, उसके बाद महतो परिवार, फिर भगतिया व गांव ग्राम और अंत में सोलह आना के नाम पर कोहबर सजाकर उसकी पूजा की गयी. कोहबर पूजा के बाद सारे भगतिया ने मड़अप में प्रवेश किया और एक-एक करके अंदर में सभी ने घी के दीये जलाये. दीये जलाकर लौट के बाद ही सभी भगतिया ने उपवास तोड़ा. रात को महिलाओं के लिए विशेष मनोकामना पूजा भी हुई.
बेमुतबानी का हुआ घर-घर में वितरण :
ये थे मौजूद : मौके पर समाजसेवी सुजीत कुमार, पूजा कमेटी के अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया मृत्युंजय कपरदार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष भारत किशोर साव, सचिव अधीर चंद्र शर्मा, उप सचिव लखन साव, कोषाध्यक्ष शंकर महतो, उप कोषाध्यक्ष राकेश कुमार साहू, संगठन मंत्री लालमोहन महतो व भरत तिवारी तथा मेला एवं मीडिया प्रभारी मनोज कुमार सिंह, घनश्याम महतो, रतन महतो, देवाशीष दे उर्फ गुड्डू, धनंजय घांसी, लखीकांत महतो, सुनील शर्मा, जितेंद्र महतो, सुभाष महतो, मनुराम महतो, विष्णु कुमार जायसवाल, सुफल चंद्र महतो, अधीर शर्मा, कमलेश्वर महतो, हेमलाल कपरदार, लखिन्द्र महतो, प्रदीप ठाकुर, सुजीत महतो, प्रो सुनील करमाली, मनोज कपरदार, भागीरथ, राहुल महतो, दशरथ महतो, आकाश कपरदार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है