तेनुघाट. गोमिया प्रखंड अंतर्गत पिट्स मॉडर्न हाई स्कूल की छात्रा आरोही रानी के मौत मामले को लेकर बेरमो अनुमंडल मुख्यालय के समक्ष लोगों का धरना रविवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. सोमवार तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने पर मंगलवार को तेनुघाट-पेटरवार मुख्य मार्ग को जाम करने की चेतावनी दी गयी. इस बंद काे पेटरवार प्रखंड मुखिया संघ तथा गोमिया प्रखंड के कई मुखियाओं ने भी समर्थन किया है. जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक व मिथुन चंद्रवंशी ने कहा कि पुलिस प्रशासन का रवैया संदेह के घेरे में है. धरना को चंद्रवंशी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज चंद्रवंशी नैतिक समर्थन दे रहे हैं. मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन के सात लोगों पर लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें