बेरमो , नावाडीह प्रखंड अंतर्गत जुनोडीह निवासी राजा बाबू राय की हत्या के मामले में नावाडीह थाना की पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुणे से मृतक के सिर का कंकाल बरामद किया. रविवार को कंकाल को गांव लाया गया, बाद में मिट्टी मंजिल दी गयी. मालूम हो कि राजा बाबू राय नौ मार्च को गांव की ही मेहरुबा बीबी को उसके बच्चे के साथ मुंबई छोड़ने के लिए निकला था. इसके बाद से उसका मोबाइल बंद आने लगा. उनकी पत्नी असमीन खातून ने 25 मई को नावाडीह थाना में आवेदन देकर पति की हत्या की आशंका जतायी थी और गांव के ही मुस्तकीम राय, हलील राय, साहिल राय, वाहिद राय, सलामत राय, कैफी राय व शमीम राय पर आरोप लगाया था. इसके बाद सभी आरोपी परिवार सहित फरार हो गये. इधर, गिरफ्तारी के बाद आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त वाहन, अन्य सामग्री व पुणे से मृतक का कंकाल बरामद किया गया. शव के अन्य अवशेषों की तलाश जारी है. हत्यारों ने स्वीकार किया कि उनलोगों ने राजा बाबू राय की हत्या कर शव के टुकड़ों को जहां-तहां फेंक दिया था.
संबंधित खबर
और खबरें