महुआटांड़. तुलबुल के कारीटुंगरी के खेतों में शुक्रवार की सुबह एक तेंदुआ देखे जाने की चर्चा है. किसी ग्रामीण द्वारा दूर से उसका वीडियो बनाये जाने की चर्चा है. इस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में दिख रहे जानवर की चाल तेंदुआ जैसी दिखी रही है. जानकारी मिलने पर वन विभाग की ओर से कर्मी पहुंचे और उस जानवर के पैरों के निशान की मापी और तस्वीरें ली. प्रशिक्षु डीएफओ संदीप शिंदे ने प्रभात खबर को बताया कि पैरों के निशान तेंदुआ से मिल नहीं रहे हैं. यह जानवर सियार या भेड़िया भी हो सकता है. बहरहाल, लोगों को सचेत रहने की जरूरत है.
संबंधित खबर
और खबरें