Bokaro News : सीएसआर फंड के उपयोग पर चर्चा

Bokaro News : सीटीपीएस प्रबंधन के सीएसआर विभाग की ओर से बुधवार को डीवीसी प्रशिक्षण संस्थान के हॉल में ग्रामीण विकास परामर्श समिति की बैठक का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 17, 2025 12:10 AM
an image

चंद्रपुरा. सीटीपीएस प्रबंधन के सीएसआर विभाग की ओर से बुधवार को डीवीसी प्रशिक्षण संस्थान के हॉल में ग्रामीण विकास परामर्श समिति की बैठक का आयोजन किया गया. सीएसआर के तहत पिछले वित्तीय वर्ष में हुए और चालू वित्तीय वर्ष में किये जाने वाले कार्यों पर चर्चा हुई. मुख्य रूप से उपस्थित डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा कि सीएसआर फंड का उपयोग इस क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के विकास में किया जाना अति आवश्यक है. प्रबंधन और स्थानीय लोगों के बीच संवादहीनता की स्थिति नहीं होनी चाहिए.

सीटीपीएस के वरिष्ठ महाप्रबंधक ने कहा

सीटीपीएस के वरिष्ठ महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान विजया नंद शर्मा ने कहा कि समाज के प्रति डीवीसी प्रबंधन हमेशा उतरदायी रहा है. मिलकर इस क्षेत्र का विकास सहित डीवीसी की उन्नति के प्रयास करते रहना होगा. चंद्रपुरा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सहित कई शिक्षण संस्थाओं का संचालन डीवीसी द्वारा किया जा रहा है और इसका फायदा यहां के विद्यार्थी व युवा उठा रहे हैं. स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क पेयजल सहित कई विकास कार्य इस क्षेत्र में डीवीसी द्वारा निरंतर किया जा रहा है. वरिष्ठ महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डीसी पांडेय ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन समाज के उत्थान के लिए विकासात्मक कार्य में लगा हुआ है. समाज का विकास करना हम सभी का दायित्व है. विभाग के सहायक प्रबंधक श्रीवत्स ने कहा कि कमांड क्षेत्र में विकास कार्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के सहयोग से निरंतर कार्य किये जा रहे हैं. बैठक को सांसद प्रतिनिधि अरविंद पांडेय, विधायक प्रतिनिधि संतन सिंह, जिप सदस्य संतोष पांडेय, अजय महतो, नीतू सिंह, प्रखंड प्रमुख चांदनी परवीन, बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, वीडीएसी के सदस्य अरशल मरांडी, डीवीसी प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक विनोद कुमार राय आदि ने भी संबोधित किया और विकास कार्यों को लेकर सलाह दी. बैठक का संचालन प्रफुल्ल भंडारी ने किया. मौके पर पी गुप्ता, हरि मुकुंद प्रजापति, कंचन स्मिता टोप्पो, दीपक कुमार, अक्षय कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version