Bokaro News :ग्रामीण विस्थापित रैयत मोर्चा के अध्यक्ष बैद्यनाथ सोरेन के नेतृत्व में गुरुवार को दुगदा कोल वाशरी के पीओ को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में अध्यक्ष बैद्यनाथ सोरेन ने कहा है कि दुगदा कोल वाशरी का संचालन जिंदल कंपनी द्वारा किया जाना है. कंपनी के कार्यों में विस्थापित रैयतों को रोजगार में प्राथमिकता मिलनी चाहिए. विस्थापित रैयतों को रोजगार के साथ मूलभूत सुविधाएं दी जाये. मजदूर से लेकर सिक्यूरिटी गार्ड की बहाली में बुढसेरा एवं बेड़ा गांव के युवकों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. बीसीसीएल आरआर पॉलिसी के तहत विस्थापितों को जमीन के बदले नियोजन, मुआवजा भुगतान, पुनर्वास, कौशल प्रशिक्षण, स्वरोजगार, बुढसेरा एवं बेड़ गांव में पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मांगें पूरी नहीं की गयी, तो रैयत आंदोलन करेंगे. मौके पर अजय रविदास, मुकेश रविदास, अरुण रविदास, राकेश रविदास, सुरेंद्र सोरेन, विजय मुर्मू, श्याम लाल मुर्मू, महेश किस्कू, राजेश सोरेन, बेताब सोरेन, लालू सोरेन, गणेश सोरेन आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें