Bokaro News : चंदनकियारी में 309 विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण

Bokaro News : चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय परिसर में लगा शिविर

By MANOJ KUMAR | July 30, 2025 12:42 AM
an image

Bokaro News : चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को राज्य सरकार की उन्नति का पहिया योजना के तहत शिविर लगा कर 309 छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. मौके पर साइकिल वितरण के दौरान चंदनकियारी के विधायक उमाकांत रजक ने कहा कि राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुलभ और सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है. दूर-दराज गांवों से स्कूल आने-जाने में बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके बाद लिए सरकार ने निशुल्क साइकिल वितरण योजना धरातल पर मजबूती से लागू की है. इस योजना का उद्देश्य सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों का विद्यालय तक पहुंच आसान बनाना है. साथ ही शिक्षा के प्रति जागरूकता को भी बढ़ावा देना है. मौके पर प्रखंड प्रमुख निबरन सिंह चौधरी, बीडीओ अजय वर्मा, प्रभारी बीडब्ल्यूओ पवन कुमार, बीपीओ शिक्षा विभाग के विशाल प्रकाश, बीआरपी सागर लाल महथा, साधु रवानी, नरेश भगत, राजीव झा आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version