Bokaro News : उपायुक्त ने की जिला समन्वय समिति की बैठक

Bokaro News : विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्राप्त करने में नहीं होनी चाहिए कोई समस्या

By MANOJ KUMAR | May 18, 2025 12:57 AM
an image

Bokaro News : जिला समन्वय समिति की बैठक शनिवार को उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में हुई. विभिन्न विभागों के कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी. उपायुक्त श्रीमती जाधव ने शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में डीसी ने बच्चों के अच्छे परीक्षा परिणाम सुनिश्चित करने के लिए डीइओ व डीएसइ को निर्देश दिया. डीसी ने कहा : स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के बच्चों के पासिंग प्रतिशत को शत-प्रतिशत सुनिश्चित हो. साथ ही छात्रवृत्ति वितरण के संदर्भ में शतप्रतिशत आधार सीडिंग हो.

नि:शुल्क पुस्तक वितरण मामले में डीसी नाराज :

नि:शुल्क पुस्तक वितरण के संदर्भ में उपायुक्त विजया जाधव ने नाराजगी जाहिर की. संबंधित पदाधिकारी को गर्मी की छुट्टी से पहले शत प्रतिशत नि:शुल्क पुस्तक वितरण का निर्देश दिया. आपूर्ति विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालको ने बताया कि तीन माह के राशन का वितरण एक बार जून माह में किये जायेंगे. इसके लिए अतिरिक्त भंडारण क्षमता की व्यवस्था विभिन्न प्रखंडों में की जा रही है. इस पर डीसी ने कहा कि अनाज का भंडारण ऐसा होना चाहिए, ताकि वे भींगे व सड़े नहीं. साथ ही अनाज का वितरण पारदर्शी तरीके से करना सुनिश्चित करें.

किसी भी ई-पार्श मशीन से हो सकती है ई-केवाईसी :

बच्चों का आधार सत्यापन का कार्य 30 मई तक करें पूरा : समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम डीसी ने निर्देश दिया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र में विद्युत कनेक्शन सुनिश्चित हो. प्रत्येक दिन कार्य प्रगति की समीक्षा करें. आंगनबाड़ी केंद्र के सभी बच्चों का आधार सत्यापन का कार्य 30 मई तक पूरा करें. इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग के प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना आदि की समीक्षा की गई.

सभी खराब चापाकल की जल्द हो मरम्मत :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version