Bokaro News : जिले के पदाधिकारियों ने विभिन्न पंचायतों का किया भ्रमण

Bokaro News : समस्याओं को विभागों को दूर करने का दिया निर्देश

By MANOJ KUMAR | July 27, 2025 1:07 AM
an image

Bokaro News : शनिवार को जिले के वरीय पदाधिकारियों ने विभिन्न प्रखंडों की चयनित पंचायतों का क्षेत्रीय भ्रमण कर योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान पदाधिकारियों ने सीएचसी/पीएचसी, आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, जलापूर्ति योजनाएं, पीएम आवास योजना, मनरेगा कार्य स्थल आदि का जायजा लिया. स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर की उपस्थिति, दवाइयों की उपलब्धता, मरीज पंजी, आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति, पोषण आहार वितरण की गुणवत्ता, विद्यालयों में शैक्षणिक उपस्थिति, मध्याह्न भोजन की व्यवस्था, मनरेगा में स्थलों पर कार्यरत मजदूर, भुगतान की स्थिति व पंचायत क्षेत्र में जल जीवन मिशन की प्रगति की जानकारी ली. डीडीसी शताब्दी मजूमदार ने चास प्रखंड के बारपोखर पंचायत, जिला ग्रामीण विकास शाखा निदेशक मेनका ने चंद्रपुरा प्रखंड के तारानारी पंचायत, डीटीओ वंदना शेजवलकर ने पेटरवार प्रखंड के कोह पंचायत, भूमि सुधार उप समाहर्ता चास प्रभाष दत्ता ने जरीडीह प्रखंड के गंगजोरी पंचायत, जिला योजना पदाधिकारी राज कुमार शर्मा गोमिया प्रखंड के टीकाहारा, चास एसडीओ प्रांजल ढ़ांडा ने चंदनकियारी प्रखंड के नयावन पंचायत, डीएसओ शालिनी खलखो ने बेरमो प्रखंड के बेरमो पूर्वी पंचायत, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा ने कसमार प्रखंड के पोंडा पंचायत व एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ ने नावाडीह प्रखंड के खरपिटो पंचायत का निरीक्षण किया. कुछ स्थानों पर समस्याएं उजागर हुई, जिन्हें संबंधित विभागों को दूर करने का निर्देश दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version