Bokaro News : छात्रों की मूलभूत जरूरत से नहीं करें समझौता : डीसी

Bokaro News : डीसी ने पॉलिेक्निक कॉलेज खुंटरी जरीडीह का किया निरीक्षण

By MANOJ KUMAR | July 31, 2025 1:09 AM
an image

Bokaro News : पॉलिटेक्निक कॉलेज खुंटरी-जरीडीह के छात्रावास में पेयजल संकट, शौचालय की खराब स्थिति व अन्य सुविधाओं की कमी की शिकायत मिलने पर बुधवार को डीसी अजयनाथ झा ने अधिकारियों की टीम के साथ कॉलेज का निरीक्षण किया. कॉलेज के शैक्षणिक माहौल, छात्रावास व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता, स्वास्थ्य सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य संरचनाओं का जायजा लिया.

स्वच्छता की स्थिति पर जतायी नाराजगी, 15 दिनों सुधार का दिया निर्देश :

आवंटन व खर्च की रिपोर्ट तैयार करें :

डीसी ने बीडीओ सीमा कुमारी व सीओ जरीडीह प्रणव ऋतुराज को निर्देश दिया कि पिछले तीन वर्षों में कॉलेज को प्राप्त सरकारी आवंटन व खर्च का विस्तृत रिपोर्ट कॉलेज प्रबंधन के सहयोग से तैयार करें. उसकी समीक्षा करें. किस मद में कितनी राशि व कहां खर्च हुई है. कितनी राशि सरेंडर हुई है. वर्तमान जरूरतों का आंकलन कर एक समेकित रिपोर्ट एक सप्ताह में जिला को समर्पित करें. सीएस डॉ एबी प्रसाद से कॉलेज में एक नियमित चिकित्सक की व्यवस्था करने, छात्रों का हेल्थ कार्ड बनाने, मेडिकल रूम तैयार करने को कहा. पेयजल समस्या को अविलंब दूर करने, वाई-फाई युक्त स्टडी रूम की स्थापना करने, पुस्तकालय का संचालन सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक सुनिश्चित करने, कक्षा, परिसर व छात्रावास आदि स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, एक माह का बैकअप क्षमता रखने, छात्रावास में वार्डन की नियुक्ति करने, सुबह व रात के लिए छह-छह होमगार्डों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया.

छात्र-छात्राओं से किया संवाद :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version