बोकारो, रंजीत कुमार : बोकारो स्टील सिटी कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए कॉलेज में रंग-बिरंगा मनपसंद पोशाक पहनकर आना अब मुश्किल होगा. इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रबंधन ने तेवर कड़े कर लिये है. कॉलेज प्रंबधन ने भी ड्रेस कोड व पहचान पत्र को लेकर फरमान जारी कर दिया है. फरमान में कहा गया है कि हर हाल में ड्रेस कोड व पहचान पत्र का पालन सभी विद्यार्थियों को करना होगा. आदेश का पालन नहीं करनेवाले विद्यार्थी को मुख्य द्वार से वापस जाना होगा. किसी की भी कोई पैरवी नहीं सुनी जायेगी. बोकारो कॉलेज में लगभग साढे़ पांच हजार विद्यार्थी अध्ययनरत है. ऐसे में कॉलेज में रोजाना आने-जाने वाले विद्यार्थियों की संख्या सैकड़ों में होती है. कौन विद्यार्थी किस कक्षा में अध्ययनरत है. कॉलेज के विद्यार्थी है या नहीं. यह भी पहचान पाना मुश्किल होता है. ऐसी स्थिति में मुख्य द्वार पर सुरक्षाकर्मी द्वारा रोक-टोक करने पर तू-तू, मैं-मैं की स्थिति बन जाती है.
संबंधित खबर
और खबरें