फुसरो, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलको और बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार ने शनिवार को बेरमो प्रखंड अंतर्गत अरमो पंचायत में योजनाओं का निरीक्षण किया. पंचायत सचिवालय में विभिन्न पंजियों का मिलान किया और योजनाओं पर खर्च की गयी राशि की जानकारी ली. आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति, आवश्यक सामग्री, पोषाहार वितरण, पोषण, टीकाकरण व पंजियों आदि की जांच किया. मौके पर मुखिया कैथरीन हांसदा, पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी, सेविका मुक्ति देवी आदि मौजूद थे. बाद में उत्क्रमित उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया और जानकारी ली. अरमो में यमुना यादव की जमीन पर की गयी आम बागवानी का भी निरीक्षण किया. आयुष्मान आरोग्य मंदिर तथा नई बस्ती के स्वास्थ्य केंद्र का मुआयना किया. स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पेयजल समस्या की जानकारी दिये जाने पर बीडीओ ने संबंधित विभाग से संपर्क कर सोमवार तक समस्या दूर करने का निर्देश दिया. सुनील मुर्मू की पीडीएस दुकान का भी निरीक्षण कर राशन उठाव व वितरण की जांच की. मौके पर बीपीआरओ मिथिलेश पांडेय, उप मुखिया अफजल, जनसेवक प्रदीप यादव, समन्वयक सुबोध महतो, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी किशन हांसदा, रोजगार सेवक प्रभात कुमार, विजय कुमार महतो आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें