Dumri By-election: डुमरी उपचुनाव प्रचार के क्रम में बोकारो जिला अंतर्गत नावाडीह चौक पर नुक्कड सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार 1932 खतियान के नाम पर सिर्फ राजनीति कर रही है. सदन में स्वयं मुख्यमंत्री ने कहा था कि 1932 के आधार पर स्थानीय नीति लागू नहीं हो सकती है. अब बोल रहे हैं कि 2024 में डबल इंजन की सरकार बनेगी तो लागू करेंगे. जबकि संविधान ने यह राज्य को अधिकार दिया है कि राज्य का स्थानीय व नियोजन नीति लागू कर सके. कहा कि मैंने भी अपने कार्यकाल में 1985 का मापदंड तय कर स्थानीय नीति लागू किया था, तब तो मैं केंद्र को नहीं भेजा, तो फिर हेमंत सोरेन केंद्र का बहाना बनाकर जनता को सिर्फ बेवकूफ बना रहे हैं.
चार साल में एक वादा भी पूरा नहीं कर पायी हेमंत सरकार
उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में झामुमो कई लोक-लुभावन वादे कर सत्तासीन हुए, लेकिन करीब चार साल में एक भी वादा पूरा नहीं किया. जबकि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में स्थानीयता तय कर लगभग एक लाख युवाओं को शिक्षक, दारोगा, सिपाही, वनरक्षी आदि में झारखंड वासियों को नौकरी दी गई. जिलास्तर पर रोस्टर बनाकर तृतीय व चतुर्थ वर्ग की नोकरी में आरक्षण तय किया जिसे हेमंत सोरेन ने रद्द कर दिया. अब सरकार 60/40 नीति पर काम कर रही है. 40 प्रतिशत देशभर के लोग झारखंड में नौकरी लेगे ओर यहां रहने वाले आदिवासी, मूलवासी, झारखंड वासी हक-अधिकार से बाहर रहेगे. लेकिन, अब राज्य की जनता समझ चुकी है कि काठ की हांडी एक बार चढ़ती है बार-बार नहीं. अब राज्य की सवा तीन करोड़ जनता का अपमान करने वाली सरकार को चोट देगी.
हेमंत सरकार के खिलाफ पूरे राज्य में जनाक्रोश
पूर्व सीएम ने कहा कि सरकार के खिलाफ पूरे राज्य में जनाक्रोश है. डुमरी की जनता सरकार के विरोध में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को भारी मत देकर सरकार को जवाब देने का काम करेगी. इस मौके पर बीजेपी गिरिडीह जिला प्रभारी फूलचंद किस्कू, सुरेंद्र मिस्त्री, रामदास मुर्मू, धानेश्वर ठाकुर, भुनेश्वर महतो, नारायण कानू, दुर्गा सोरेन, लालू सोरेन, हीरालाल महतो, खेमलाल विद्यार्थी, गुरुचरण महतो, बैजनाथ महतो, डिंपल महतो, महेंद्र महतो, लालू महतो सहित कई लोग मौजूद थे.
पीएम मोदी के कार्यकाल में नहीं हुआ कोई घपला : अन्नपूर्णा देवी
डुमरी विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में मंगलवार को तेलो बाजार टांड में बीजेपी तेलो मंडल बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मेघन महतो एवं संचालन प्रदेश कार्य समिति सदस्य चंद्रशेखर महथा ने किया. सम्मेलन को संबोधित करते मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा वर्ष 2014 के पहले भारत की पहचान घपले-घोटाले के लिए होती थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साढे नौ वर्ष के कार्यकाल में किसी प्रकार का कोई घपला- घोटाला नहीं हुआ.
केंद्र की सरकार एक-एक व्यक्ति को लाभ दिलाने में जुटी
शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि कि प्रधानमंत्री ने देश के किसान, मजदूर, नौजवान एवं महिलाओं के लिए योजनाएं तैयार कर खुद मॉनिटरिंग करते हुए इसका लाभ एक-एक व्यक्ति को दिलाने का काम किए. उन्होंने कहा कि आपके एक-एक वोट की ताकत से केंद्र में एनडीए गठबंधन की मजबूत सरकार बनी जिसका नेतृत्व करते हुए नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों को हर सुविधा उपलब्ध करा कर प्रोत्साहित करते हुए आगे बढ़ने का काम किया, जिस कारण चांद पर भारत का डंका पूरे विश्व में बजा और भारत का झंडा लहराया.
महिलाओं को फ्री में गैस सिलेंडर व चूल्हा उपलब्ध कराया
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान मोदी सरकार ने कोविड की दो वैक्सीन का निर्माण करवा कर देश को सुरक्षित रखते हुए लगभग एक सौ देश को भी कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराया. चूल्हे की धुएं बीमारी से महिलाओं को बचाने के लिए महिलाओं को मुफ्त में गैस सिलेंडर एवं गैस चूल्हा उपलब्ध कराया. झारखंड में रघुवर दास की सरकार ने महिलाओं को मान-सम्मान के साथ आगे बढ़ाने के लिए 50 लाख तक की संपति की रजिस्ट्री एक रुपये में करने का प्रावधान कराया जिसे हेमंत सरकार ने महिला विरोधी चरत्रि अपना कर उसे समाप्त कर दिया.
हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई : बाबूलाल
गोमिया पोस्ट ऑफिस मोड़ में बीजेपी व आजसू कार्यकर्ताओं ने श्री मरांडी का स्वागत किया. इस दौरान श्री मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है और लोगों को सिर्फ छला है. आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी. डुमरी उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी की जीत तय है. इस अवसर पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष व जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, बीजेपी ओबीसी मोर्चा के केंद्रीय सदस्य देवनारायण प्रजापति, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रह्लाद महतो, जिला उपाध्यक्ष अनिल स्वर्णकार, बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला मंत्री दरबारी मांझी, रामजी प्रसाद, बीजेपी महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष चंदना डे, डॉ उषा सिंह, विनोद पासवान, विजयानंद प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, बंटी पाठक, शिवशंकर दुबे, बिनोद यादव, आदित्य पांडेय, रोहित यादव, मदन स्वर्णकार, प्रतीक प्रसाद, सुभाष नायक, राजेंद्र रजक, बसंत जायसवाल, किशोर साव, मनोहर प्रसाद, घनश्याम डे, संजय स्वर्णकार, आजसू के संदीप स्वर्णकार, रवींद्र प्रसाद, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे. तेनुघाट में भी कार्यकर्ताओं ने श्री मरांडी का स्वागत किया. श्री मरांडी ने यहां बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यहां भी कहा कि डुमरी में एनडीए की जीत तय है. इस मौके पर अनिल स्वर्णकार, जिप सदस्य प्रह्लाद महतो, दीनानाथ चौबे, पप्पू यादव, सेवा गंझु, नारायण प्रजापति, सतीश कुमार आदि थे.
दीपक प्रकाश का सोरेन परिवार पर निशाना
विशष्टि अतिथि बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड को बेचने का काम झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं सोरेन परिवार ने किया. वहीं, झारखंड को खरीदने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया. उन्होंने कहा कि किसी भी आदिवासी-मूलवासी को खनिज का पट्टा नहीं दिया, जबकि रघुवर सरकार ने विनोद बिहारी महतो के नाम पर धनबाद में विश्वविद्यालय बनाने का काम किया.
बिरंची नारायण का झामुमो पर निशाना
वहीं, बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि झामुमो के लोगों ने जिस प्रकार नर्रा में जिस प्रकार ओछी हरकत की है उससे स्पष्ट होता है कि उनलोगों ने चुनाव के पूर्व ही हार मान लिया है. उन्होंने कहा कि फुटबॉल खेल में हारने वाला खिलाड़ी ही लंघी मारता है. इसी तर्ज पर झामुमो ने सुदेश महतो की सभा को डस्टर्ब कर अपनी हार को जाहिर कर दिया.
डुमरी विधानसभा से जंगल राज का होगा खात्मा
आजसू विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि मतदाताओं का दिल जीतने से कौन रोक सकता है. एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी ने डुमरी की जनता का दिल जीत लिया है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जंगल राज की सरकार चल रही है. इस बार डुमरी विधानसभा से जंगल राज का खात्मा हो कर रहेगा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने पंसस मंटू महतो, जगदीश महतो, महावीर महतो, तुलसी महतो को फूल माला पहनकर बीजेपी में शामिल कराया. सम्मेलन को बोकारो जिला 20 सूत्री समिति के पूर्व उपाध्यक्ष सह भाजपा तेलो मंडल प्रभारी लक्ष्मण कुमार नायक, प्रहलाद वर्णवाल, दिलीप वर्मा, बीजेपी जिला महामंत्री संजय त्यागी, आजसू पार्टी केंद्रीय सचिव नवीन महतो, तेलो मंडल अध्यक्ष मेघन महतो, ईश्वर महतो, मुखिया संघ अध्यक्ष युगल महतो, तेलो पूर्वी मुखिया शंकर महतो, मुखिया प्रवीण ने संबोधित किया.
झामुमो उलगुलान ने एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में मांगे वोट
झामुमो उलगुलान के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में मंगलवार को ऊपरघाट क्षेत्र के चपरी, सारूबेड़ा, बरई, पलामू, हरलाडीह, डेगागढ़ा, लहिया, नारायणपुर, कोठी, पैक, धवईया, गोनियाटो, कंजकीरो आदि गांवों का दौरा कर वोट मांगा. इस दौरान केंद्रीय सचिव दिगंबर महतो ने कहा कि शिक्षित व कर्मठ यशोदा देवी के पक्ष में जनता गोलबंद हो रही है. हेमंत सरकार सिर्फ आदिवासियों को आरक्षण देकर विकास करने में लगी हुई है. ओबीसी कुर्मी, घटवार, कमार, कर्मकार जातियों की उपेक्षा की गयी है. आज इसका बदला लेने का समय आ गया है. कुछ असामाजिक तत्व घटिया राजनीति कर रहे हैं. बेरमो के कुछ माफिया तत्व नावाडीह व डुमरी क्षेत्र में घूम रहे हैं. इन माफियाओं के खिलाफ डुमरी के पूर्व विधायक स्वर्गीय शिवा महतो के नेतृत्व में आंदोलन किया गया था. वैसे लोगों को चिह्नित कर वोट की चोट दें. केंद्रीय कोषाध्यक्ष विश्वनाथ तुरी व कृष्णा थापा ने कहा कि आजसू पार्टी की प्रत्याशी यशोदा देवी आंदोलनकारी की धर्मपत्नी हैं. आर्थिक रूप से कमजोर हैं, इसलिए वह आंदोलनकारियों और गरीबों की दर्द समझती हैं. उन्हें अपना वोट देकर सेवा का मौका दें. दौरा में नावाडीह प्रखंड अध्यक्ष लालमनी महतो, नीलकंठ महतो, शंभूनाथ महतो, मधु पासवान, जय कुमार टुडू, अशोक महतो, ठाकुर महतो, हेमलाल महतो, गिरधारी महतो, पुनीत गिरि, छोटेलाल गुप्ता, रामचरित महतो, बसंत सोनी, चंदन चक्रवर्ती, बद्री प्रसाद महतो, सुरेश महतो, द्वारिका महतो आदि शामिल थे.