डुमरी उपचुनाव को लेकर JMM नेताओं में दिखने लगी सरगर्मी, मंत्री बेबी देवी को जिताने के लिए क्या है रणनीति
7 अगस्त को मंत्री बेबी देवी नामांकन करेंगी. इसमें धनबाद जिला कमेटी के सभी पदाधिकारियों के अलावा धनबाद से बड़ी संख्या में सभी विंग के नेता और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे.
By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2023 2:02 PM
पांच सितंबर को होने वाले डुमरी विधानसभा उप चुनाव को लेकर धनबाद के झामुमो नेताओं में भी गर्मीजोशी दिखने लगी है. झामुमो धनबाद जिला कमेटी भी नामांकन से लेकर चुनाव के दिन तक डुमरी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रहेगी. अलग-अलग फेज में धनबाद के नेताओं का कुनबा डुमरी विधानसभा में पार्टी के प्रत्याशी बेबी देवी को जीत दिलाने के लिए काम करेंगे.
17 को नामांकन में शामिल होंगे सैकड़ों नेता-कार्यकर्ता :
झामुमो जिलाध्यक्ष लखी सोरेन ने बताया कि 17 अगस्त को मंत्री बेबी देवी नामांकन करेंगी. इसमें धनबाद जिला कमेटी के सभी पदाधिकारियों के अलावा धनबाद से बड़ी संख्या में सभी विंग के नेता और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे.
नामांकन के बाद धनबाद के नेताओं का डुमरी में दौरा शुरू हो जायेगा. बेबी देवी के पक्ष में डोर टू डोर प्रचार किया जायेगा. वहीं अलग-अलग ग्रुप बनाकर झामुमो नेता अलग-अलग तिथि में डुमरी विधानसभा के सभी क्षेत्रों में अभियान चलायेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो ने क्षेत्र में बहुत से विकास कार्य किये हैं. इसका लाभ बेबी देवी को मिलेगा.