Bokaro News : डीवीसी ने बढ़ाया विद्युत उत्पादन, कम की लागत

Bokaro News : देश की स्वतंत्रता के बाद सात जुलाई 1948 को डीवीसी अस्तित्व में आया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 6, 2025 11:05 PM
feature

विनोद सिन्हा, चंद्रपुरा, देश की स्वतंत्रता के बाद सात जुलाई 1948 को डीवीसी अस्तित्व में आया. इसका उद्देश्य बिजली उत्पादन व वितरण के अलावा सामाजिक व विकास कार्य करना था. साढ़े सात दशक से निगम अपने कमांड एरिया में विकास योजनाओं पर काम करता रहा है. सरकार द्वारा बिजली दर का टैरिफ तय किये जाने के बाद डीवीसी ने प्रतिस्पर्धा के दौर में उत्पादन बढ़ाया और उत्पादन लागत कम किया.

व्यावसायिक कार्य क्षेत्र के लिए प्राप्त किया आइएसओ 27001:2022 प्रमाणन

डीवीसी ने अपने सभी व्यावसायिक कार्य क्षेत्र के लिए आइएसओ 27001:2022 प्रमाणन प्राप्त किया है. यह डीवीसी के समर्पण, प्रतिबद्धता और ग्राहकों, विक्रेताओं व अन्य हितधारकों द्वारा सौंपी गयी संवेदनशील जानकारी की सुरक्षा पर चल रहे प्रयासों का प्रमाण है. प्रबंधन का मानना है कि इस प्रमाणन से पावर सेक्टर में डीवीसी एक विश्वसनीय और जिम्मेदार इकाई के रूप में मजबूत हुई है.

वित्तीय वर्ष 2024-25 में हासिल की कई उपलब्धियां

1. 43667 एमयू का संचयी उत्पादन हासिल किया, जिसमें 43370 एमयू का तापीय उत्पादन, 279.6 एमयू का जल विद्युत उत्पादन और 16.8 एमयू का सौर उत्पादन शामिल है. 2. 75.7 प्रतिशत के पीएलएफ पर 43370 एमयू के तापीय उत्पादन के साथ अपने इतिहास में दूसरा सबसे अधिक ताप विद्युत उत्पादन हासिल किया.

5. पहली बार बोकारो, दुर्गापुर स्टील, कोडरमा और रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशनों से जिप्सम उठाने का काम शुरू हो गया है. कोडरमा टीपीएस से सूखे फ्लाई ऐश की कंडीशनिंग के लिए आरसीआर मोड शुरू किया गया. 6. झारखंड के लातेहार जिले के तुबेद में अपनी कैप्टिव कोयला खदान से चार एमएमटी कोयला उत्पादन हासिल किया.

9. लगभग 392 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज करके जल बिक्री राजस्व में 5.95 प्रतिशत का सुधार किया है. 10. कमीशनिंग कर अपने ट्रांसमिशन और वितरण प्रणाली को मजबूत किया.

12. डीवीसी ने वित्तीय वर्ष 2024–25 में जीईएम पोर्टल के माध्यम से 1467.36 करोड़ रुपये की समेकित खरीद दर्ज की जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 2.5 प्रतिशत अधिक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version