Bokaro News : निदेशक भवन में अधिकारियों को किया स्वागत Bokaro News : एक माह से डीवीसी प्रशिक्षण संस्थान चंद्रपुरा में डीवीसी के पदोन्नति पाये अधिकारियों का चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में गुरुवार को डीवीसी के सदस्य तकनीकी स्वप्नेंदु कुमार पांडा और मुख्य महाप्रबंधक सुनीता नाग पहुंचे और उन्हें प्रशिक्षण दिया. अधिकारियों ने प्रशिक्षणार्थी अधिकारियों से कहा कि आप प्रशिक्षण लेकर एक कुशल अधिकारी के रूप में डीवीसी में ना सिर्फ काम करें, बल्कि इसके उज्ज्वल भविष्य को एक कर्मठ अधिकारी के रूप में अपनी योजना से सफल बनाने में कामयाब होंगे. इस अवसर पर सीटीपीएस के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान विजया नंद शर्मा, वरिष्ठ महा प्रबंधक (मानव संसाधन) डीसी पांडेय, वरिष्ठ महाप्रबंधक अविजीत घोष, पवन कुमार मिश्रा, विनोद कुमार राय आदि उपस्थित थे. इसके पूर्व डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल के अधिकारियों ने यहां के निदेशक भवन में श्री पांडा और मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती नाग को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया.
संबंधित खबर
और खबरें