Bokaro News : विद्यार्थियों के बीच खेल व शिक्षण सामग्री का वितरण

Bokaro News : उत्क्रमित उच्च विद्यालय, झुमरा पहाड़ के विद्यार्थियों के बीच पचमो कोयला खनन परियोजना प्रबंधन की ओर से खेल सामग्री का वितरण किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 26, 2025 11:44 PM
an image

बेरमो फोटो जेपीजी 26-11 वितरण करते ललपनिया/गांधीनगर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, झुमरा पहाड़ के विद्यार्थियों के लिए शनिवार को पचमो कोयला खनन परियोजना प्रबंधन की ओर से स्कूली बैग, क्रिकेट किट, बैडमिंटन आदि खेल सामग्रियों का वितरण किया गया. परियोजना के डीजीएम विजय तिवारी ने कहा कि प्रबंधन द्वारा सीएसआर के तहत इन सामग्रियों का वितरण किया गया है. मौके पर प्रधानाध्यापक बसंत कुमार महतो, मुखिया राजेश रजवार, शिक्षक देवचरण महतो, प्रेम कुमार महतो, परियोजना के शेखर सामू महतो व बहादुर मांझी सहित कई लोग उपस्थित थे. उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुरपनिया में विद्यार्थियों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण शनिवार को मुखिया कविता सिंह द्वारा किया गया. कक्षा एक से पांच तक के 58 विद्यार्थियों को कलर व स्कूल बैग, कक्षा छह से आठ तक के 75 विद्यार्थियों को स्कूल बैग और कक्षा नौ के 32 विद्यार्थियों को डिक्शनरी दिये गये. मुखिया ने कहा कि विद्यार्थी नियमित विद्यालय आये और सरकार की सुविधाओं का लाभ लें. मौके पर आनंद सिंह, प्रभारी प्रधानाचार्य मनोहर महरा, उपमा हिम किरण खेस, मुसर्रत जहां, सोनी मरांडी, साहनी बानो, संतोष चौबे, एसएमसी के अध्यक्ष सोनू कुमार, शीलू देवी, पूजा, अनिल अंसारी, शांति देवी आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version