तेनुघाट. लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से तेनुघाट डैम का जलस्तर बढ़ गया है और डैम का आठ गेट व दो अंडर स्लुइस गेट खोल दिये गये हैं. सहायक अभियंता बांध प्रमंडल के मंगल देव सिंह ने बताया कि डैम का जलस्तर रविवार दोपहर 12 बजे तक 847.95 फीट था. फिलहाल प्रति सेकंड 19,100 हजार क्यूबिक फिट पानी डिस्चार्ज हो रहा है. मालूम हो कि कुछ दिनों पूर्व लगातार कई दिनों तक हुई भारी बारिश के बाद डैम का सभी 10 गेट खोल दिये गये थे. इधर, तेनुघाट डैम के आठ गेट खोल दिये जाने के बाद फिर दामोदर नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. प्रशासन ने नदी तट के किनारे रह रहे लोगों को नदी तट पर नहीं जाने की हिदायत दी है.
संबंधित खबर
और खबरें