Bokaro News : कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में गुरुवार को कन्या भारती छात्र संसद का चुनाव किया गया. इसमें सेनापति, सह सेनापति, मंत्री व सहमंत्री पद का चुनाव करवाया गया. इससे पूर्व विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडेय व प्रभारी प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार महतो ने इसकी शुरुआत की. विभिन्न पदों के लिए छात्राओं ने मतदान किया. इसमें मंत्री सप्तम की प्रिंसी रानी, सहमंत्री नवम की ईरम फातिमा, सेनापति अष्टम की वीणा, सह सेनापति नवम की प्रिया कुमारी निर्वाचित हुईं. सभी विजयी प्रत्याशियों को कन्या भारतीय प्रमुख शैलबाला व सह प्रमुख विभा ने तिलक लगा कर बधाई दी. प्रभारी प्रधानाचार्य श्री महतो ने कहा कि छात्र संसद का निर्माण विद्या भारती की योजना में एक महत्वपूर्ण कड़ी है. इसमें छात्र-छात्राएं विद्यालय में सक्रिय भागीदारी से शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों को सुचारू रूप से संपन्न कराने में सहयोग करते हैं. इससे छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है.
संबंधित खबर
और खबरें