Bokaro News: बोकारो में हाथी का आतंक, ग्रामीण और वन विभाग के अधिकारी के नाक में किया दम
बोकारो के गोमिया में एक जंगली हाथी ने ग्रामीणों और वन विभाग के अधिकरियों के नाक में दम कर रखा है. यह हाथी अपने झुंड से बिछड़ गया है और लगातार गांवों के आसपास के जंगलों में घूम रहा है.
By Kunal Kishore | September 27, 2024 12:33 PM
Bokaro News, नागेश्वर : बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत फचमो पंचायत में एक जंगली हाथी के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं. यह हाथी अपने झुंड से बिछड़ गया है और गांव के आसपास के जंगल में घूम रहा है. इस हाथी के ऐसे घूमने से ग्रामीणों में असुरक्षा की भावना है. इसलिए ग्रामीण और वन विभाग के अधिकारी हाथी को भगाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं.
हाथी का पैर में लगी है चोट
जंगली हाथी के पैर में जख्म होने के कारण वह दौड़ नहीं पा रहा है. वहीं ग्रामीण जंगली हाथी को देखकर उसे भगाने के लिए हाथ में मशाल और लाठी ले कर भाग रहे हैं. ग्रामीण और वन विभाग के कर्मी हाथी को जंगल में सुरक्षित रखने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ रहे हैं.
रिलायंस फाउंडेशन हाथी की मदद के लिए आया सामने
घायल हाथी का इलाज करने के लिए रिलायंस फाउंडेशन सामने आया है. रिलायंस फाउंडेशन गुजरात की पशु चिकित्सकों की टीम क्षेत्र का दौरा कर रही है और चिकित्सक यह प्रयास कर रहे हैं कि जंगली हाथी जंगल की ओर जाए तो उसका इलाज कर पाएं. वहीं जंगली हाथी के रास्ते में चलने से वन कर्मियों को परेशानी हो रही है.
हाथी इस इलाके में कर रहा भ्रमण
झुंड से बिछड़ा हुआ यह हाथी झुमरा पहाड़ के बलथरवा सुअर कटवा आंधी क्षेत्र में घूम रहा है. वहीं वनकर्मी लगातार प्रयास कर रहे हैं कि कहीं कोई अप्रिय घटना न घटे. वनकर्मी लगातार ग्रामीणों से अपील कर रहे हैं कि वह हाथी से कोई छेड़छाड़ न करें और हाथी के सीधे संपर्क में आने से बचें.
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .