हाथियों के झुंड ने वेल्डर को कुचलकर मार डाला, महुआटांड़ के धरमपुर में निर्माणाधीन क्रशर में हुई घटना

‍Elephants Attack in Bokaro: मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने बोकारो के डीएफओ से बात कर मृतक के आश्रित को शीघ्र मुआवजा भुगतान करने तथा हाथियों को खदेड़ने का निर्देश दिया है. वन विभाग ने प्रावधान के अनुरूप 4 लाख रुपए मुआवजा में से तत्काल 25 हजार रुपए मृतक के आश्रित को सौंपा. बाकी राशि का भुगतान जल्द किया जायेगा. डीएफओ ने वन विभाग के कर्मियों को हाथियों को खदड़ने का निर्देश दिया है.

By Mithilesh Jha | June 26, 2025 8:33 PM
an image

Elephants Attack in Bokaro| महुआटांड़ (बोकारो) : गोमिया वन रेंज अंतर्गत महुआटांड़ के धरमपुर में निर्माणाधीन क्रशर के साइट पर बुधवार की रात करीब साढ़े 10 बजे हाथियों के झुंड ने कर्मियों पर हमला कर दिया. हाथियों के झुंड ने पश्चिम बंगाल के बराकर निवासी वेल्डर कलाम अंसारी (49) को कुचलकर मार डाला. कलाम के 3 साथियों ने वहां से भागकर अपनी जान बचायी. मजदूरों ने बताया कि हाथियों ने पहले एस्बेस्टस के घर को ध्वस्त कर दिया. घर के अंदर में सो रहे कलाम अंसारी, मो मंताज अंसारी, अरुण कुमार शर्मा व रेहान अंसारी पर हाथियों ने हमला कर दिया. किसी तरह भाग कर मंताज, अरुण और रेहान ने अपनी जान बचायी. कलाम अंसारी को हाथियों ने कुचल डाला. मौके पर उसकी मौत हो गयी.

ग्रामीणों ने हाथियों को खदेड़ा

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण निर्माणाधीन क्रशर पहुंचे और हाथियों को खदेड़ा. गुरुवार की सुबह सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मी और महुआटांड़ थाना की पुलिस पहुंची. पंसस मदन महतो, पूर्व पंसस फूलचंद केवट आदि पहुंचे और मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को तेनुघाट भिजवाया.

12 हाथियों के झुंड से भयभीत हैं ग्रामीण

सूचना मिलने पर मृतक का भतीजा और भगिना पहुंचे. मृतक कलाम का एक पुत्र है, जो सऊदी अरब में कार्यरत है. एक बेटी है, जिसकी शादी हो चुकी है. पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है. ग्रामीणों ने बताया कि झुंड में 12 हाथी शामिल थे. इस घटना से ग्रामीणों में भय व्याप्त है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डीएफओ ने हाथियों को भागने का दिया निर्देश

इस घटना पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने दुख जताया है. उन्होंने बोकारो के डीएफओ से बात कर मृतक के आश्रित को शीघ्र मुआवजा भुगतान करने तथा हाथियों को खदेड़ने का निर्देश दिया है. वन विभाग ने प्रावधान के अनुरूप 4 लाख रुपए मुआवजा में से तत्काल 25 हजार रुपए मृतक के आश्रित को सौंपा. बाकी राशि का भुगतान जल्द किया जायेगा. डीएफओ ने वन विभाग के कर्मियों को हाथियों को खदड़ने का निर्देश दिया है.

चोरगावां व केंदुआ में फसल रौंदी

धरमपुर के बाद हाथियों का झुंड देर रात चोरगांवा पहुंचा. यहां हाथियों ने मनोज कुमार महतो सहित कई ग्रामीणों के खेत में लगी मकई सहित अन्य फसल रौंद डाली. केंदुआ में बिखू मुर्मू और लच्छू हेम्ब्रम का घर हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. बिखु मुर्मू, सुनील हेम्ब्रम, उर्मिला देवी, सरिता देवी, संगीता देवी, संगीता कुमारी, गुरुलाल मुर्मू, रुपुमुनि देवी, महावीर टुडू की खेत में मकई, भिंडी आदि फसल नष्ट कर दिया.

स्कूल के गेट को किया क्षतिग्रस्त, चावल-आलू खा गये

नव प्राथमिक विद्यालय केंदुआ के 4 कमरों के दरवाजे हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिये. स्कूल में रखे चावल, आलू आदि हाथी खा गये. 8 दिन पहले भी हाथियों ने इस स्कूल की खिड़कियों और दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया था. टीकाहारा पंचायत की मुखिया हेमंती देवी, समाजसेवी विनोद टुडू और वन विभाग के निताय चंद्र महतो, अजीत प्रजापति, विजय गुप्ता व अन्य ने स्थिति का जायजा लिया.

इसे भी पढ़ें

सर गंगाराम अस्पताल पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की ली जानकारी

Latehar News: रांची के सिल्ली से रेस्क्यू कर लाये गये बाघ को पीटीआर में छोड़ा गया

ACB Trap: धनबाद और लोहरदगा में रिश्वत लेते 2 सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार

Kal Ka Mausam : बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र, झारखंड के इन 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Ranchi News: एक ही रात बुढ़मू के जमगाई में 3-3 लोगों की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version