महुआटांड़, बड़कीपुन्नू में मंगलवार की रात को भी हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया. वीरेंद्र साव के पोल्ट्री फार्म की दीवार और एस्बेस्टस सीट क्षतिग्रस्त कर दी और संतोष साव के पोल्ट्री फार्म की चहारदीवारी तोड़ दी. पास में लगी मकई की फसल भी रौंद दी. मालूम हो कि सोमवार की रात को हाथियों ने तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया था. जानकारी के अनुसार छह हाथियों का यह झुंड लगभग दस दिनों से इलाके में सक्रिय है. मंगलवार की रात को उत्पात मचाने के बाद हाथियों का झुंड गांव से आधा किमी दूर जंगल में चला गया. हाथियों के डर से ग्रामीण रतजगा करने को विवश हैं. ग्रामीणों का कहना कि ग्राम वन रक्षा समिति और वन कर्मी कुछ नहीं कर रहे हैं. जानकारी है कि हाथियों को खदेड़ने के प्रयोग किया जाने वाला कैम्पर वाहन मामूली मरम्मत के अभाव में कई दिनों से खराब पड़ा हुआ है. इसके कारण हाथियों की निगरानी या खदेड़ने का काम नहीं हो पा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें