ललपनिया. महुआटांड़ थाना क्षेत्र के दूधमटिया गांव में शुक्रवार की रात में हाथियों ने छह किसानों के खेतों में लगे धान के बिचड़ा को रौंद दिया, जिससे किसान परेशान हैं. कहा कि हाइब्रिड धान का बिचड़ा तैयार किया था और रोपनी की तैयारी कर रहे थे. लेकिन रात में आठ हाथियों के झुंड ने बिचड़ा को रौंद दिया. अब यह रोपने के लायक नहीं है. प्रभावित किसानों में खिरोधर महतो, राजेश महतो, मदन महतो आदि हैं और इन्होंने वन विभाग के संबंधित अधिकारियों से क्षतिपूर्ति की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि हाथियों का झुंड आसपास के जंगलों में विचरण कर रहा है, डर है कि कहीं पुनः खेतों में ना आ जाये.
संबंधित खबर
और खबरें