Bokaro News : कोयला उत्पादन के दौरान सुरक्षा का ध्यान में रखने पर जोर

Bokaro News : सीसीएल ढोरी क्षेत्र की सुरक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को प्रबंधन के साथ चपरी रेस्ट हाउस में हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 27, 2025 11:18 PM
an image

फुसरो, सीसीएल ढोरी क्षेत्र की सुरक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को प्रबंधन के साथ चपरी रेस्ट हाउस में हुई. अध्यक्षता प्रभारी जीएम राजीव कुमार सिंह ने की. 30 अगस्त 2024 की बैठक में समिति की ओर से माइंस संचालन के लिए रखे गये मुद्दों पर चर्चा हुई. इसमें एरिया सेफ्टी कमेटी की नियमित बैठक, ढोरी क्षेत्र में सभी जगह बुश कटिंग, कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट, पानी की व्यवस्था, बरसात में जलजमाव की समस्या, एसडीओसीएम में नया ग्रेडर उपलब्ध कराने, अमलो डिपार्टमेंट पैच में हॉल रोड का ग्रेडियेंट ठीक व चौड़ा कराने, परियोजना में लाइट की कमी दूर करने, मानसून प्लान सभी परियोजना में सुनिश्चित करने आदि मुद्दे थे. इस पर प्रबंधन के तरफ से कहा गया कि लगभग सारे कार्य पूरा हो चुके हैं. समिति के सदस्यों ने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोयला उत्पादन किया जाये. प्रभारी जीएम श्री सिंह ने कहा कि सुरक्षा समिति के सदस्य प्रबंधन के मार्गदर्शक हैं. सदस्य छोटी व बड़ी कमियों को बताते हैं. इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं. मजदूरों की सुविधाओं का ध्यान रखना हमारी प्राथमिकता है. बैठक के पूर्व समिति सदस्यों ने एएडीओसीएम परियोजना का भी निरीक्षण किया. बैठक में एसओ माइनिंग मनोज कुमार पाठक, पीओ शैलेश प्रसाद, रंजीत कुमार, एसओ सेफ्टी मनोज कुमार सिंह, एसओइएंडएम गौतम मोहंती, सीएमओ डॉ संजय सिन्हा, पीइ एससी सिन्हा, तन्मय बनिक, एरिया ट्रेनिंग ऑफिसर अनुज कुमार सिन्हा, खास ढोरी सेफ्टी ऑफिसर रविकांत सिंह, राम लखन कुमार, सुशांत कुमार, रवींद्र कुमार रवि, उमेश कुमार और समिति के आर उनेश, बैजनाथ महतो, पवन सिंह, धीरज पांडेय, हीरालाल रविदास, जवाहर लाल यादव, महारूद्र सिंह, नरेश महतो, हरखलाल महतो, पंकज कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version