फुसरो/गांधीनगर, विश्व सुरक्षा एवं स्वास्थ्य दिवस पर सोमवार को सीसीएल के कई परियोजना स्थलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ढोरी क्षेत्र की एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना के 12 नंबर में कार्यक्रम का उद्घाटन एरिया सेफ्टी ऑफिसर मनोज कुमार व पीओ राजीव कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन कर किया. श्री कुमार ने कोलकर्मियों को सुरक्षा मानकों के पालन की शपथ दिलायी. कहा कि अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आइएलओ) द्वारा हर वर्ष 28 अप्रैल को कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए यह दिवस मनाया जाता है. काम के दौरान सुरक्षा मनकों का हर हाल में पालन करना चाहिए. कभी-कभी छोटी सी चूक बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाती है. कामगारों को अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहने की आवश्यकता है. मौके पर गणेश मल्लाह, जयराम सिंह, एससी सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे. बीएंडके एरिया के एकेके ओसीपी में हुए कार्यक्रम में खान प्रबंधक सुमेधानंदन ने सुरक्षा ध्वज फहराया और सुरक्षा की शपथ दिलायी. प्रबंधक वीके शुक्ला ने कोल इंडिया चेयरमैन का संदेश पढ़ा, जिसमें शून्य दुर्घटना के लक्ष्य प्राप्ति पर जोर दिया गया. कहा कि इस वर्ष का थीम भी उसी पर आधारित है : कार्यस्थल में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और डिजिटलाइजेशन. इस अवसर पर कर्मियों के अलावा इनमोसा सचिव डीपी मौर्य, जमसं सचिव संतोष कुमार, यूसीडब्ल्यूयू सचिव सुरेश शर्मा, सीटू सचिव विजय भोई, बीएमएस के संजय यादव, सुरेश रजक आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सुरक्षा ओवरमैन शैलेंद्र ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें