Bokaro News : कर्मियों की दिलायी गयी सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ

Bokaro News : विश्व सुरक्षा एवं स्वास्थ्य दिवस पर सोमवार को सीसीएल के कई परियोजना स्थलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 29, 2025 12:02 AM
an image

फुसरो/गांधीनगर, विश्व सुरक्षा एवं स्वास्थ्य दिवस पर सोमवार को सीसीएल के कई परियोजना स्थलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ढोरी क्षेत्र की एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना के 12 नंबर में कार्यक्रम का उद्घाटन एरिया सेफ्टी ऑफिसर मनोज कुमार व पीओ राजीव कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन कर किया. श्री कुमार ने कोलकर्मियों को सुरक्षा मानकों के पालन की शपथ दिलायी. कहा कि अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आइएलओ) द्वारा हर वर्ष 28 अप्रैल को कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए यह दिवस मनाया जाता है. काम के दौरान सुरक्षा मनकों का हर हाल में पालन करना चाहिए. कभी-कभी छोटी सी चूक बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाती है. कामगारों को अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहने की आवश्यकता है. मौके पर गणेश मल्लाह, जयराम सिंह, एससी सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे. बीएंडके एरिया के एकेके ओसीपी में हुए कार्यक्रम में खान प्रबंधक सुमेधानंदन ने सुरक्षा ध्वज फहराया और सुरक्षा की शपथ दिलायी. प्रबंधक वीके शुक्ला ने कोल इंडिया चेयरमैन का संदेश पढ़ा, जिसमें शून्य दुर्घटना के लक्ष्य प्राप्ति पर जोर दिया गया. कहा कि इस वर्ष का थीम भी उसी पर आधारित है : कार्यस्थल में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और डिजिटलाइजेशन. इस अवसर पर कर्मियों के अलावा इनमोसा सचिव डीपी मौर्य, जमसं सचिव संतोष कुमार, यूसीडब्ल्यूयू सचिव सुरेश शर्मा, सीटू सचिव विजय भोई, बीएमएस के संजय यादव, सुरेश रजक आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सुरक्षा ओवरमैन शैलेंद्र ने किया.

विश्व कार्यस्थल सुरक्षा एवं स्वास्थ्य दिवस मनाया गया

कथारा. कथारा क्षेत्र जीएम कार्यालय परिसर में जीएम संजय कुमार ने झंडोत्तोलन किया और सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलायी. एसओपी रामानुज प्रसाद ने कोल इंडिया अध्यक्ष का संदेश पढ़ा और कर्मचारियों को सुरक्षा के प्रति प्रेरित किया. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सीएसआर प्रबंधक चंदन कुमार ने किया. मौके पर एसओ पीएण्डपी अर्जुन प्रसाद, डॉ एमएन राम, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता, सीएसआर प्रबंधक चंदन कुमार, एके सिंह सहित निरंजन कुमार विश्वकर्मा, अजु राम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version