फुसरो/कथारा, सीसीएल ढोरी एरिया के छह और कथारा एरिया के एक अधिकारी सहित सात कर्मियों को सेवानिवृत्त होने पर प्रबंधन की ओर से सोमवार को विदाई दी गयी. चपरी रेस्ट हाउस में आयोजित समारोह में ढोरी जीएम रंजय कुमार सिन्हा सहित अधिकारियों व श्रमिक प्रतिनिधियों ने सेवानिवृत्त सुभाष पात्रा, भगवा राम, रेवतलाल महतो, विवेकानंद पांडेय, बद्री प्रसाद व जगरनाथ को शॉल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया. प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट भी भेंट किया. जीएम ने कहा कि इन कर्मियों ने कंपनी के हित में काफी योगदान दिया है. कार्यक्रम का संचालन कार्मिक प्रबंधक सुरेश कुमार सिंह ने किया. मौके पर कार्मिक प्रबंधक सीताराम उइके, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, यूनियन प्रतिनिधि विकास सिंह, विनय सिंह, महारूद्र सिंह आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें