कथारा/गांधीनगर, सीसीएल कथारा वाशरी रेलवे साइडिंग में कार्यरत धनेश्वर यादव को सेवानिवृत्त होने पर शनिवार को विभागीय कार्यालय परिसर में विभाग की ओर से समारोह का आयोजन कर विदाई दी गयी. पीओ अमरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारियों व कर्मियों ने उन्हें माला पहनायी व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. उपहार में बैग, वस्त्र आदि दिये. मौके पर साइडिंग प्रबंधक अनंत पासवान, रवि रंजन, श्रमिक नेता रामेश्वर कुमार मंडल, कामोद प्रसाद, रामेश्वर चौधरी, राजू रविदास, मिनाहजुल आबेदीन, दीपक रंजन, चेतलाल महतो, शिवकुमार, कन्हैया राम, मनीष अंबष्ठ, हेमलाल, चंदन बहादुर आदि थे. सीसीएल बीएंडके एरिया अंतर्गत बोकारो कोलियरी डीडी माइंस के डंपर ऑपरेटर गुप्तेश्वर प्रसाद को सेवानिवृत्त होने पर शनिवार को पिट ऑफिस परिसर में समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. पीओ एनके सिंह, मैनेजर बीसी शुक्ला सहित अन्य अधिकारियों ने उन्हें सम्मानित किया. मौके पर अभियंता मनोज शर्मा, सीनियर मैनेजर नीटू कुमार, विनय कुमार पाठक, रोशन सिंह, प्रदीप उपाध्याय, सुरेंद्र महतो, संजय सिंह, तपेश्वर प्रसाद, अजय कुमार सिंह, सुदामा शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, मोहित रजवार, तबारक हुसैन, विजय मिश्रा, सुभाष मरांडी थे.
संबंधित खबर
और खबरें