Bokaro News : बीज वितरण में अनियमितता से किसान परेशान

Bokaro News : कसमार के किसानों ने बीटीएम पर लगाया लापरवाही का आरोप, जांच की मांग

By MANOJ KUMAR | July 20, 2025 11:59 PM
an image

Bokaro News : खरीफ फसल के लिए बीज वितरण में अनियमितता और पारदर्शिता की कमी को लेकर कसमार प्रखंड के किसानों में भारी आक्रोश है. किसानों का आरोप है कि बिना किसी पूर्व सूचना के मनमाने ढंग से बीज वितरण किया गया, जिससे कई किसान बीज से वंचित रह गये हैं और उनकी खरीफ फसल बुआई प्रभावित हो रही है. कसमार प्रखंड के किसानों ने राजीव रंजन और अक्षय कुमार के नेतृत्व में उपायुक्त को ज्ञापन भेजकर शिकायत दर्ज करायी है. ज्ञापन में कहा गया है कि अशरफुल कुमार द्वारा समय पर और उचित तरीके से बीज का वितरण नहीं किया गया. कुछ किसानों को बिना सूचना दिए बीज बांट दिये गये. जबकि कई जरूरतमंद किसानों को अब तक बीज नहीं मिल पाया है. किसानों ने आरोप लगाया कि इस लापरवाही से उनकी फसल बुआई में देरी हो रही है, जिससे उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. किसानों ने उपायुक्त से इस पूरे प्रकरण की जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही उन्होंने बीज वितरण की प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने की भी अपील की है. किसानों का कहना है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे. ज्ञापन देने वालों में ममता देवी, सहदेव प्रसाद टुडू, कालीचरण महतो, धर्मनाथ महतो, सुलेखा देवी, धीरेंद्रनाथ महतो, राखाल महतो आदि शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version