Bokaro News : समाहरणालय के सभा कक्ष में बुधवार को गर्मी के मौसम को लेकर हीट वेव से बचाव व तैयारी की प्रगति पर समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी व जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार ने की. अपर समाहर्ता मो मुमताज ने कहा : सभी विभाग को अपने कार्यालय, कार्य स्थल, क्षेत्र में पेयजल की समुचित व्यवस्था करें. नगर निगम व निकायों के अधिकारी शहर के विभिन्न हिस्सों, महत्वपूर्ण चौक-चौराहों आदि में पेयजल की व्यवस्था करें. अस्थायी तौर पर प्याऊ की व्यवस्था रखे. खराब चापाकलों व जलमीनार की युद्ध स्तर पर विभिन्न विभागों के मद से मरम्मत करायें. बैठक में निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों को कमांड क्षेत्र में प्याऊ, पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया, ताकि आमजन व राहगीरों को पेयजल की किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं हो. सीएसआर दायित्व के तहत कार्य करने को कहा.
संबंधित खबर
और खबरें