Bokaro News : हीट वेव से बचाव लेकर जारी निर्देशों का करें अनुपालन : एसी

Bokaro News : एसी ने समाहरणालय सभागार में की समीक्षा

By MANOJ KUMAR | May 15, 2025 1:14 AM
an image

Bokaro News : समाहरणालय के सभा कक्ष में बुधवार को गर्मी के मौसम को लेकर हीट वेव से बचाव व तैयारी की प्रगति पर समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी व जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार ने की. अपर समाहर्ता मो मुमताज ने कहा : सभी विभाग को अपने कार्यालय, कार्य स्थल, क्षेत्र में पेयजल की समुचित व्यवस्था करें. नगर निगम व निकायों के अधिकारी शहर के विभिन्न हिस्सों, महत्वपूर्ण चौक-चौराहों आदि में पेयजल की व्यवस्था करें. अस्थायी तौर पर प्याऊ की व्यवस्था रखे. खराब चापाकलों व जलमीनार की युद्ध स्तर पर विभिन्न विभागों के मद से मरम्मत करायें. बैठक में निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों को कमांड क्षेत्र में प्याऊ, पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया, ताकि आमजन व राहगीरों को पेयजल की किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं हो. सीएसआर दायित्व के तहत कार्य करने को कहा.

लू से सुरक्षा को लेकर बताये उपाय :

अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने लू के प्रभाव को कम करने के लिए सुरक्षा के उपाय बताये. कहा : कड़ी धूप में बाहर नहीं निकलें. अधिक से अधिक पानी पीयें. सफर में पीने का पानी हमेशा रखें. गमछे या टोपी से अपने सिर को ढकें. हमेशा जूते या चप्पल पहनें. अधिक तापमान में कठिन काम ना करें. खाली पेट न रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version