Bokaro News : सहायक आयुक्त उत्पाद उमाशंकर सिंह की देखरेख में उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को कसमार थाना क्षेत्र के दांतू गांव में छापेमारी की. नेतृत्व निरीक्षक उत्पाद विजय कुमार पाल ने किया. इस छापेमारी में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) किनारे स्थित एक मकान से विभिन्न ब्रांडों की अवैध विदेशी शराब एवं शराब निर्माण सामग्री भारी मात्रा में बरामद की गयी. जांच में पता चला की कुंडौरी निवासी विनोद साव द्वारा इस स्थल पर अवैध रूप से विदेशी शराब का भंडारण किया जा रहा था. अभियुक्त के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है. छापामारी दल में अवर निरीक्षक (सदर-सह-तेनुघाट) सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक (बेरमो-सह-चंद्रपुरा) महेश दास व अन्य बल शामिल थे. जब्त की गयी सामग्री में विदेशी शराब की 3840 बोतलें (करीब 1100 लीटर, लगभग 160 पेटी), विभिन्न ब्रांडों के ढक्कन, शराब निर्माण व भंडारण सामग्री शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें