Bokaro News : फुसरो नप क्षेत्र के करगली बाजार स्थित श्री सत्यनारायण दुर्गा मंदिर परिसर में गुरुवार को बाबा गणिनाथ मंदिर का स्थापना धूमधाम से मनाया गया. पुजारी श्रवण पांडेय, रूपेश पांडेय ने पूजन कराया. यजमान सूरज साव,उनकी पत्नी ज्योति देवी थे. दुर्गा पूजा समिति के राजन साव, उत्तम सिंह, राकेश सिंह ने बताया कि वर्ष 2017 में श्री सत्यनारायण दुर्गा मंदिर के परिसर में शिव हनुमान मंदिर तथा बाबा गणिनाथ गोविंद मंदिर का निर्माण कराया गया था. हर साल स्थापना दिवस में काफी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं. बाबा भोलेनाथ का शृंगार व रुद्राभिषेक किया गया. भजन कीर्तन के बाद प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर उत्तम सिंह, राजन साव, राकेश सिंह, रघुवीर प्रसाद, अजय साव, दीपक साव, प्रेम कुमार, राहुल साह, आनंद साव, आनंदी साव, पूनम देवी, पूनम सिंह, मंजू देवी, पार्वती देवी, प्रियंका देवी, बबली देवी, मुन्नी देवी आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें