Bokaro News : आस्था ज्वेलर्स लूट कांड के चार आरोपी बिहार से गिरफ्तार

Bokaro News : 23 जून को चास के बाइपास रोड में घटी थी लूट की घटना

By MANOJ KUMAR | August 3, 2025 1:41 AM
an image

Bokaro News : बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र के बाइपास रोड चास के आस्था ज्वेलर्स में डेढ़ करोड़ के लूट कांड (23 जून) में अनुसंधान में शामिल एसआइटी ने 30 जुलाई को दो अभियुक्तों को बिहार में छापेमारी अभियान चला कर गिरफ्तार किया है. एसआइटी को सूचना मिली कि एटूजेड किराना स्टोर्स (न्यू शिव मंदिर के पास बजरंगपुरी, थाना आलमगंज, पटना बिहार) में आस्था ज्वेलर्स लूट कांड के दो आरोपी बैठे हैं. एसआइटी ने छापेमारी कर करण कुमार उर्फ देवा(32 वर्ष) व अभिषेक कुमार उर्फ भोलू (38 वर्ष) को दबोच लिया. दोनों को गिरफ्तारी के बाद बोकारो लगाया गया और चास जेल भेज दिया गया है. दोनों की निशानदेही पर कांड के दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी, इसमें गिरफ्तार सौरव कुमार उर्फ रमन को बिहार के वैशाली हाजीपुर के मंडल कारा व सूरज कुमार को आर्म्स एक्ट में आदर्श कारा, बेऊर(पटना) भेजा गया है. यह जानकारी शनिवार को कैंप दो स्थित कार्यालय में एसपी हरविंदर सिंह ने पत्रकारों को दी. बड़ी मात्रा में जेवर व दो देशी पिस्टल बरामद : एसपी श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों के पास से सोने का कान का टॉप्स चार पीस, गले का चेन एक पीस, अंगूठी दो पीस, मंगलसूत्र दो पीस, हाथ का बाला एक पीस बरामद किया गया. बरामद जेवरात के मूल्य का आकलन किया जा रहा है. इसके अलावा दो देशी पिस्टल, तीन मैगजीन, छह जिंदा कारतूस 7.65 एमएम जब्त किया गया है. इसे बिहार के वैशाली जिला के करताहां थाना में जब्त कर रखा गया है. छापामारी दल में चास इंस्पेक्टर सुषमा कुमारी, पुअनि प्रकाश यादव, पुअनि रंजीत प्रसाद यादव, पुअनि धीरज कुमार, पुअनि संदीप कुमार, सअनि प्रभात किरण कोकिल, आरक्षी संतोष कुमार यादव, सितांबर मंडल, रवि शंकर कुमार, अफरोज अंसारी सहित तकनीकी शाखा की टीम में शामिल जवान शामिल थे. आस्था ज्वेलर्स लूट कांड में अब तक 11 आरोपी भेजे गये चास जेल व दो को बिहार जेल – रौशन सिंह (बिहार के पश्चिमि चम्पारण जिला के थाना कुमरबाग के मठिया) – राहुल पटेल उर्फ डायमंड (बिहार के पटना जिला के चौक सिटी थाना के पटना चौक सिटी) – नीतेश कुमार (बिहार के वैशाली जिला के नगर थाना स्थित एसडीओ रोड हाजीपुर) – प्रिंस कुमार सुमन (बिहार के पश्चिम चंपारण के बेतिया चनकटिया स्थित मिस्कार टोला हमाना चौक) – आदित्य राज (बिहार के पूर्वी चंपारण के बेसरिया थाना स्थित सोबैया) – मुसाफिर हवारी (बिहार के पश्चिमी चंपारण बेतिया जिला के चनपटिया थाना स्थित मिस्कार टोला) – अक्षय कुमार (बिहार के वैशाली जिला के नगर थाना स्थित एसडीओ रोड) – रोनित राय (बिहार के वैशाली जिला के नगर थाना स्थित एसडीओ रोड) – नवीन कुमार (बिहार के सीतामढ़ी जिला के पुपरी थाना स्थित पुपरी गांव) – करण कुमार उर्फ देवा (बिहार के पटना जिला के बेउर थाना स्थित परमपुर शिव बिहार कॉलोनी) – अभिषेक कुमार उर्फ भोलू (बिहार के पटना जिला के आलमगंज थाना स्थित बी०/12 बिस्कोमान कॉलोनी) दो गिरफ्तार अभियुक्त बिहार के जेल में बंद – सौरभ कुमार उर्फ रमन (बिहार के वैशाली जिला के करताहां थाना स्थित करताहां बुजुर्ग) – बिहार के हाजीपुर वैशाली के मंडल कारा भेजा गया है. – सूरज कुमार (बिहार के पटना जिला के आलमगंज थाना स्थित बिस्कोमान कॉलोनी) – बिहार के पटना आदर्श कारा बेउर भेजा गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version