Bokaro News : कोयला लेकर बीटीपीएस जा रही मालगाड़ी की चार बोगियां बेपटरी
Bokaro News : फुसरो ओवरब्रिज के समीप मेनलाइन पर सोमवार की शाम को कोयला लदी एक मालगाड़ी की चार बोगियां बेपटरी हो गयीं.
By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 21, 2025 10:56 PM
फुसरो, गोमो-बरकाकाना रेलखंड में फुसरो स्टेशन और अमलो हॉल्ट के बीच फुसरो ओवरब्रिज के समीप मेनलाइन पर सोमवार की शाम सात बजे कोयला लदी एक मालगाड़ी की 59 बोगियों में से चार बोगियां बेपटरी हो गयीं. सूचना पाकर फुसरो रेलवे स्टेशन मास्टर रूपलाल महतो सहित अन्य रेल कर्मी पहुंचे. इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी. समाचार लिखे जाने तक बोगियों को पटरी पर लाने के लिए कार्य नहीं शुरू किया जा सका था.
कोयला लदी थी 59 बोगियां
स्टेशन मास्टर ने बताया कि सीसीएल ढोरी एरिया के अमलो रेलवे साइडिंग में कोयला लोड होने के बाद मालगाड़ी प्लेटफार्म संख्या दो से फुसरो स्टेशन के समीप कांटा कराने के लिए आ रही थी. इस बीच फुसरो ओवरब्रिज के समीप पोल संख्या 29-12 से पोल संख्या 29-16 के बीच चार बोगियां बेपटरी हो गयीं. कोयला लदी इस मालगाड़ी को डीवीसी के बोकारो थर्मल पावर प्लांट जाना था. विदित हो कि इससे पूर्व 27 अगस्त 2022 को फुसरो में मालगाड़ी का दो बोगी और 21 जुलाई 2024 को पांच नंबर धौड़ा स्थित रेलवे साइडिंग में मालगाड़ी की दो बोगी बेपटरी हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .