बीसीसीआइ की ओर से आगामी पांच जनवरी से आयोजित होनेवाली रणजी ट्रॉफी में भाग लेने वाली झारखंड टीम की घोषणा कर दी गयी है. विराट सिंह के नेतृत्व में घोषित झारखंड की 18 सदस्यीय टीम में बोकारो के चार खिलाड़ी कुमार कुशाग्र , कुमार देवव्रत, आदित्य सिंह व आर्यमन सेन चयनित किये गये हैं. ये जानकारी बोकारो जिला क्रिकेट संघ के तदर्थ कमेटी के सदस्य संजय सिंह ने दी. बताया कि कुशाग्र, आदित्य व आर्यमन बोकारो जिला क्रिकेट लीग में बोकारो क्रिकेट कोचिंग एकेडमी के नियमित खिलाड़ी हैं, जबकि देवव्रत क्राउन स्पोर्ट्स क्लब की टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज कुमार देवव्रत व दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज कुशाग्र इसके पूर्व भारतीय अंडर-19 टीम व झारखंड रणजी टीम का भी प्रतिनिधि कर चुके हैं.
संबंधित खबर
और खबरें